Noida News : आईएमएस-डीआईए में दस दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला और मास्टर क्लास की शुरूआत हो गई है। कार्यशाला के दौरान बतौर अतिथि और ट्रेनर पेरिस की इंटरनेशनल डिजाइन फैकल्टी प्रो. माया कीस्कगेन्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मौके पर IMS-DIA निदेशिका रही मौजूद
वहीं कार्यक्रम के दौरान छात्रों को वैश्विक परिवेश में रियल वूल फेल्टिंग एवं अपसाक्लिंग डेनिम के प्रयोग से रूबरू होने का मौका मिला। वहीं कार्यशाला के दौरान IMS-DIA की निदेशिका डॉ. अनुराधा मोदक देबनाथ के साथ संस्थान के शिक्षक एवं छात्रों ने भी मौजूदगी दर्ज कराई।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0: टूल किट पाकर लाभार्थियों के खिले चेहरे
रियल वूल फेल्टिंग है प्राचीन तकनीक – प्रो. माया
इस दौरान प्रो. माया कीस्कगेन्स ने कहा कि रियल वूल फेल्टिंग एक प्राचीन तकनीक है, जिसमें उन को आपस में मिलाकर उसे धागों के साथ नए आकार दिया जाता है। इस प्रक्रिया से हम किसी भी उत्पादों के नए डिजाइन को तैयार कर सकते हैं। वहीं अपसाइक्लिंग डेनिम इको फ्रेंडली तकनीक है, जिसमें पुराने डेनिम के कपड़ों को पुन: उपयोग कर नए एवं आकर्षक उत्पाद तैयार करते हैं।
Noida News
आरटीओ चालान के वादों का तेजी से हो निस्तारण: ऋचा उपाध्याय
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।