Site icon चेतना मंच

हाईपावर कमेटी न बनी तो 23 को दिल्ली कूच, किसानो ने दी चेतावनी

Noida News

Noida News

Noida News : कल नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डीएम के साथ ढाई घंटे चली किसानों की बैठक बेनतीजा रही। किसानों ने कहाकि पहले हाईपावर कमेटी बनाओ वरना 23 से दिल्ली कूच करेंगे। किसानों का आरोप है कि प्रशासन किसानों को सिर्फ गुमराह कर रही है। भारतीय किसान परिषद की आज प्राधिकरण सीईओ की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई, जिसमें एसीईओ ,ओएसडी ,तहसीलदार गौतम बुद्ध नगर डीएम साहब मौजूद रहे। किसानों ने सीईओ को बताया कि उनकी जमीन का अधिग्रहण 15 साल पहले 20 साल पहले हो चुका है। प्राधिकरण कब्जा ले चुका है। लेकिन आज तक भी उसके सापेक्ष मूल प्लॉट नहीं मिले हैं। कुछ किसान उच्चतम न्यायालय से 10 परसेंट के प्लॉट के केस जीत चुके हैं, उनको भी प्लॉट नहीं मिला है। आबादी पर आए दिन नोटिस आते हैं उनका समाधान नहीं हो पाया है।

 गुमराह करना बंद करें प्रशासन

जिन किसानों ने 100 प्रतिशत मुआवजा उठा लिया है। उसका 10 प्रतिशत जमा कराकर फाइल को आगे बढ़ाया जाए। प्लाटों में कमर्शियल गतिविधि चलाई जाए। इन सब मुद्दों के लिए प्राधिकरण सीईओ ने माना की आप के काम होने चाहिए। किसान अड़े रहे कि इस प्रकार के आश्वासन हर बार मिलते हैं, समाधान होता नहीं है लिखित में चाहिए। भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने कहा कि 10 परसेंट प्लॉट का मुद्दा और आबादी का संपूर्ण निदान के लिए एक हाई पावर कमेटी आपको बनानी है।

जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया  जल्द ही कमेटी गठित कर दी जाएगी

जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कमेटी गठित कर दी जाएगी और एनटीपीसी के समाधान के लिए कमेटी बन चुकी है, जल्दी ही आपकी दोनो मुद्दों प्राधिकरण व एनटीपीसी मामलो पर वार्ता कराकर समाधान किया जाएगा। इस पर किसानों ने कहा 23 फरवरी से पहले यह कमेटी बना दी जाएं किसानों के समाधान कर दिए जाएं । अन्यथा दिल्ली दूर नहीं है। अधिकारी किसानों को मनाने की कोशिश करते रहे, लेकिन किसानों ने साफ-साफ कह दिया जब तक समाधान नहीं तब तक हम पीछे हटने वाले नहीं है।Noida News

आरटीओ चालान के वादों का तेजी से हो निस्तारण: ऋचा उपाध्याय

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

Exit mobile version