Site icon चेतना मंच

Noida News : हाईटेक बस टर्मिनल तैैयार, उद्घाटन का है इंतजार

Noida News : नोएडा। नोएडा (Noida) के सेक्टर-82 में 142.70 करोड़ रू0 की लागत से बना हाईटेक बस टर्मिनल (Hitech Bus Terminal) बनकर तैयार हो गया है। बस इंतजार है इसके विधिवत उदघाटन का। इस हाईटेक बस टर्मिनल से रोजाना करीब 2.5 लाख लोग बस टर्मिनल से यात्रा करेंगे। प्राधिकरण इसे इसी माह परिवहन विभाग को हैंडओवर करने जा रहा है। इसके बाद मुसाफिरों को अन्य राज्यों की बस पकडऩे के लिए दिल्ली के आनंद विहार नहीं जाना पड़ेगा। इसे आईएसबीटी की तर्ज पर बनाया गया है। यहां से सभी राज्यों की बसें मिलेंगी।

31 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में सिटी बस टर्मिनल बनाया गया है। इसको बनाने में 109.44 करोड़ रुपए सिविल स्ट्र॥र में और 33.26 करोड़ रुपए विद्युत कार्य में खर्च किए गए। निर्माण जनवरी 2015 को शुरू किया गया। यहा दो टावरों का निर्माण किया गया। पहला टावर ग्राउंड प्लस 2 और दूसरा टावर ग्राउंड प्लस 8 तल का बनाया गया है।  टर्मिनल के बेसमेंट में बनाई गई पार्किंग में 622 कार खड़ी हो सकेंगी। इसके अलावा ड्राइवर रेस्ट रूम भी बनाया गया है। ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन, बुकिंग सेंटर, वेटिंग एरिया, पुलिस और फायर रुम बनाया गया है। इसके अलावा बस वाशिंग एरिया भी बनाया गया है। मुख्य टर्मिनल बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर यात्री निवास के लिए कमरे, साइबर कैफे, 6 टॉयलेट, किचन, फूड कोर्ट, वेटिंग एरिया बनाया गया है। यहा 15 दुकानें, आफिस, किचन, रेस्त्रा, लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है।यहा एक समय पर 39 बसें खड़ी हो सकती है। यह सभी बस ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी होंगी। इसके अलावा बाहर भी बसों को खड़ा करने के लिए शेड बनाए गए है। जिन बसों का समय होगा उस समय बस पार्किंग में लग जाएगी और यात्री यहां से बस में सवार होकर गंतव्य को जा सकेंगे।

Exit mobile version