Site icon चेतना मंच

तेंदुए के हमले में जबांज CO घायल,खाट की मदद से तेंदुए को किया काबू

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के एक गांव में तेंदुए के घुस आने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।  मौके पर पहुंची पुलिस ने और वन विभाग की टीम को बुलाया, लेकिन वह अपने साथ ट्रेंकुलाइज गन लेकर नहीं गई थी. लिहाजा, तेंदुए का रेस्क्यू करते वक्त CO घायल हो गए।

मामला थाना हयातनगर छेत्र के रसूल पुर घतरा गांव का है. यहां रामकुमार के घर में अचानक तेंदुआ घुस आया और घर में पड़ी चारपाई के नीचे जा बैठा. यह देखकर घर में रहे परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. महिलाओं और बच्चों ने अपने आपको घर के एक कमरे में बंद कर लिया।

तेंदुए के हमले में CO अनुज चौधरी घायल

Uttar Pradesh News

घर में तेंदुआ बैठा है, इस बात खबर गांव में आग की तरह फैल गई और ग्रामीणों ने थाने में सूचना दी. मौके पर अनुज चौधरी अपनी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और उन्होंने वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलाने के एक घंटे बाद बन विभाग की टीम मौके पर बिना ट्रेंकुलाइज गन के पहुंच गई थी।

खाट की मदद से तेंदुए को किया काबू

फॉरेस्ट विभाग की टीम तेंदुए को नशे में करने के लिए अपने साथ कोई व्यवस्था भी नहीं की थी. जब तक सीओ अनुज चौधरी ने घर में पड़ी खाट की मदद से तेंदुए पर काबू पाए रखा. मगर, तेंदुए ने CO अनुज चौधरी के पैर में काट लिया, जिससे वह घायल हो गए. मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम ग्रामीणों से चिल्ला-चिल्लाकर किसी भी तरह का नशे का इंजेक्शन मांग रहे थे। कई घंटों की मशक्कत के बाद तेंदुए को नशा देने की व्यवस्था बनी. तब तक तेंदुए को चारपाई के नीचे दबाए रखा गया। बाद में वन विभाग ने तेंदुए को नशे का इंजेक्शन लगाया. फिर उसको जाल में बांधकर उस पर काबू पाया गया।

ऑडी सवार दबंगों ने कैब चालक को खींचकर पीटा, तान दी रिवाल्वर

Exit mobile version