Site icon चेतना मंच

CM के काफिले के साथ ही बड़ा हादसा, 2 लोगों की मौत

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की सीएम के काफिले के साथ एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में 11 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। वहीं अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक महिला और किशोरी है। आपको बता दें यह हादसा उत्तर प्रदेश के गोसाईगंज के अर्जुनगंज में हुआ है।

घायलों से मिलने पहुंचे सीएम

घटना की जानकारी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। वहीं उन्होंने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने और समुचित इलाज मुहैया करवाने का आदेश दिया है। साथ ही हादसे के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि एंटी डेमो (प्रदर्शन) वाहन स्कॉर्पियो का एक्सीडेंट हुआ है। यह जिला प्रशासन की गाड़ी है, जो सीएम रूट पर कोई प्रदर्शन न हो, इसके लिए पहले से ही रवाना हो जाती है। दुर्घटना का सीएम फ्लीट से कोई संबंध नहीं है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अर्जुनगंज में मरी माता मंदिर के पास शनिवार शाम कुत्ते को बचाने में एंटी डेमो पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर दो कारों से टकरा गया। इस दौरान 5 पुलिसकर्मियों के अलावा सड़क किनारे खड़े 6 आम नागरिक गाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ ही कई अन्य अधिकारी भी सिविल अस्पताल पहुंचे। जिसमें रविवार को दो महिलाओं की मौत हो गई, साथ ही सिपाही विजय कुशवाहा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बड़ा हादसा : यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार टेंपो पलटा , 10 लोग घायल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version