Site icon चेतना मंच

रालोद ने वोटिंग के बाद सभी विधायकों की तस्वीर की शेयर, बताया कौन से उम्मीदवार को दी वोट

Rajya Sabha Election

Rajya Sabha Election

Rajya Sabha Election : उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इस बीच राष्ट्रीय लोकदल ने अपने सभी विधायकों की एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ रालोद ने लिखा है कि रालोद के सभी 9 विधायकों ने एकसाथ एकमत होकर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी संजय सेठ को वोट किया है।

Rajya Sabha Election

उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। यहां सपा और बीएसपी ने क्रॉस वोटिंग की है। साथ ही आरएलडी के सभी 9 विधायकों ने NDA उम्मीदवारों को वोट दिया है। राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के बाद आरएलडी विधायक गुड्डु चौधरी ने कहा कि, ”पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देशानुसार हमारे 9 विधायकों ने एनडीए के पक्ष में वोट किया है।

रालोद ने एनडीए को दिया वोट

राष्ट्रीय लोकदल ने अपने सभी विधायकों की एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की है। तस्वीर के साथ लिखा गया है- पार्टी के सभी 9 विधायकों ने एकसाथ, एकमत होकर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी संजय सेठ जी को वोट किया. राष्ट्रीय लोकदल का वोट किसान, नौजवान, गरीब, महिलाओं के हक में है। हर वोट भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी के विचारों से प्रभावित और प्रेरित है। सभी माननीय विधायकों का धन्यवाद है जिन्होंने देश की मूल भावना के प्रति, चौधरी साहब के आदर्शों, मानकों और उनके सपनों के प्रति अपनी कड़ी मुहर लगाई है।

ये उम्मीदवार है मैदान में

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की जंग सबसे दिलचस्प हो गई है। यहां से दस उम्मीदवार चुने जाने हैं। इनमें बीजेपी के सात और समाजवादी पार्टी के तीन पक्के थे, लेकिन बीजेपी ने आठवां उम्मीदवार पूर्व सपा नेता संजय सेठ को उतारकर सपा के लिए हालात मुश्किल कर दिए हैं। बीजेपी के उम्मीदवारों की बात की जाए तो वो हैं- आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, साधना सिंह, नवीन जैन और सुधांशु त्रिवेदी है। वहीं सपा के उम्मीदवार हैं- जया बच्चन और रामजीलाल सुमन। इसके बाद दसवीं सीट के लिए कड़ा मुकाबला है। 10वीं सीट के लिए बीजेपी के संजय सेठ और सपा के आलोक रंजन के बीच कड़ी टक्कर है।

यूपी में क्या है राज्यसभा चुनाव का गणित?

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कुल सीटें 403 हैं। मौजूदा संख्या 399 है। राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए पहली पसंद के जरूरी वोट 37 हैं। एनडीए की मौजूदा संख्या 277 है। एनडीए के सात उम्मीदवारों की जीत के बाद सरप्लस वोट 18 हैं। संजय सेठ को जीत के लिए 19 अतिरिक्त वोट चाहिए, तो वहीं सपा (108) और कांग्रेस 2 सहित कुल 110 वोट होते हैं। सपा को तीनों उम्मीदवारों की जीत के लिए जरूरी वोट 111 चाहिए। सपा को केवल एक अतिरिक्त वोट की जरूरत है, लेकिन इस गणित में भी पेच फंसा है और इसीलिए सपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सपा के दो विधायक इरफान सोलंकी और रमाकांत यादव जेल में हैं, वे वोट नहीं डाल सकते,  यानी उसकी संख्या घटकर 108 ही रह गई और उसे तीन अतिरिक्त वोटों की जरूरत है। बीजेपी की सहयोगी SBSP का भी एक विधायक अब्बास अंसारी जेल में है, जो वोट नहीं डाल सकते। ऐसे में एनडीए की संख्या 276 रह जाती है।

राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग आज: क्या अखिलेश यादव के साथ होगा खेल? डिनर पर नहीं पहुंचे थे ये विधायक

Exit mobile version