Site icon चेतना मंच

तंबाकू बेचकर यूपी का व्यापारी बन गया ‘धनकुबेर’, छापे में मिली लग्जरी गाड़ियां

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के ‘धन कुबेर’ और इत्र व्यवसायी के बाद राज्य में एक ओर धन कुबेर को आयकर विभाग के हत्थे चढ़ गया है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर में आयकर विभाग ने बंशीधर तंबाकू कंपनी पर छापा मारा है। कंपनी के उत्तर प्रदेश के कानपुर के साथ ही दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपना टर्नओवर 20 से 25 करोड़ दिखाया है, लेकिन असल में यह टर्नओवर लगभग 100- 150 करोड़ के आसपास है।

दूसरे दिन भी जारी है छापेमारी

आपको बता दें कि गुरुवार (29 फरवरी) को आयकर विभाग ने तंबाकू कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी आज (1 मार्च) को भी जारी है। इस दौरान कंपनी मालिक के दिल्ली आवास पर 60 करोड़ रुपये कीमत से ज्यादा की कारें मिली हैं। जिसमें 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम भी शामिल बताई जा रहा है। आयकर विभाग ने जिस कंपनी पर छापा मारा है उसका नाम ‘बंशीधर तंबाकू कंपनी’ बताया जा रहा है। कंपनी मालिक के बेटे शिवम मिश्रा के आवास पर जिन कारों की तलाशी ली गई उनमें मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी, फेरारी, रोल्स-रॉयस जैसी लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन शामिल हैं।

UP News

4.5 करोड़ नकद किया गया जब्त

आयकर विभाग की इस छापेमारी के दौरान 4.5 करोड़ नकद जब्त किया गया है। नकद के साथ ही कुछ बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, तंबाकू कंपनी हिसाब-किताब में दर्शाई गई कंपनी को फर्जी चेक जारी कर रही थी, लेकिन दूसरी ओर अन्य बड़े पान मसाला घरानों को उत्पाद की आपूर्ति कर रही थी। तंबाकू कंपनी 20 -25 करोड़ का टर्नओवर दिखाती थी जो असल में 100 से 150 करोड़ से ज्यादा होता है।

जीएसटी चोरी की भी बात आई सामने

उत्तर प्रदेश के कानपुर के साथ ही आयकर विभाग ने दिल्ली स्थित बंगले पर भी छापेमारी की है। वहां पर भी ऐसे ही कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि भारी टैक्स चोरी का इनपुट मिलने के बाद आयकर टीम कंपनी के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची है। इनकम टैक्स के साथ-साथ जीएसटी चोरी की भी बात सामने आ रही है। आपको बता दें नयागंज स्थित बंशीधर एक्सपोर्ट और बंशीधर टोबैको का विदेशों तक कारोबार फैला हुआ है। कंपनी का तंबाकू का बड़ा काम है। कंपनी बड़े पान-मसाला ग्रुप्स को माल सप्लाई करती है।

UP News

केंद्रीय मंत्रिमंडल से मिली पीएम सूर्योदय योजना को मंजूरी, इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

देश-विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version