Greater Noida News : दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा और नोएडा में अपराधियों पर लगातार अपना शिकंजा कसती जा रही है। आए दिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पुलिस अपराधियों को लंगडा कर रही है। ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है। जहां बिसरख थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया जबकि घायल बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया।
Greater Noida News
आरोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा जोन के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस टीम के साथ एसीई एस्पायर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक सेलेरियो कार को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया। कार सवार दोनों युवकों ने रुकने के बजाय कार को चार मूर्ति की तरफ भगा दिया। कार सवार बदमाशों को भागता देखकर पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान सामने से आ रही पुलिस की दूसरी टीम ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देखकर बदमाश कार छोड़कर पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया।
3 महीने पहले लूटी थी कार
एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम अंकित राठी पुत्र राजीव राठी निवासी ग्राम दरियापुर थाना सिंभावली जनपद हापुड़ तथा अपने फरार साथी का नाम रविंद्र चौधरी पुत्र ओमकार चौधरी निवासी ग्राम लोहारी थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ बताया। पकड़े गए अंकित राठी ने बताया कि उससे बरामद सेलेरियो कार उसने अपने साथी के साथ मिलकर 3 महीने पहले समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू के पास से एक व्यक्ति से लूटी थी। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
नोएडा और ग्रेनो के लाल का कमाल, रिक्शा चालक और किसान के बेटे जाएंगे NASA
देश-विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।