Site icon चेतना मंच

शादी से लौट रही कार नहर में गिरी, सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान

UP News

UP News

UP News :  उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां नहर में बारातियों से भरी एक कार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में करीब आठ लोग सवार थे। पांच लोगों को नहर से निकाल लिया गया है। वहीं तीन लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है। जिनकी तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम लगाई गई है।

UP News

बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से ये हादसा हुआ और कार नहर में जाकर गिर गई। वहीं अभी भी इस हादसे में 3 लोग लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव टीमें लगाई गई हैं। हादसे के समय कार में कुल 8 लोग सवार थे। इस दुर्घटना का यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है।

पिसावा से वापस लौट रहे थे लोग

दरअसल बुलंदशहर जिले के जहांगीरापुर थाना क्षेत्र में स्थित कपना नहर में रविवार की देर रात एक ईको कार गिर गई। ये हादसा शादी समारोह से लौटते समय हुआ। मृतक के भाई राहुल ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आठ लोग शेखपुरा से अलीगढ़ पिसावा शादी समारोह से लौट रहे थे। रास्ते में बारिश भी हो रही थी, जिसके चलते कार नहर में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें- अंजली (18), कांता (22) और मनीष (21) की मौके पर ही मौत हो गई।  जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं अभी भी तीन लोगों लापता बताए जा रहे हैं। घटना स्थल पर एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू में जुटी हुई है। डीएम और एसएसपी सहित जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

सीएम ने लिया संज्ञान

बुलंदशहर जिले में हुई इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के समुचित इलाज को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है।

UP News एसएसपी ने दी जानकारी

मामले की जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसएसपी ने बताया कि थाना जहांगीरपुर के कपना नहर में ईको कार गिर गई है। इस हादसे में लापता तीन लोगों के लिए अभी रेस्क्यू जारी है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम सहित तमाम पुलिस और प्रशासन की आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

सीएम योगी को एक बार फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

देश-विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version