Site icon चेतना मंच

मोबाइल में नहीं आ रहा नेटवर्क, कहीं टॉवर से रेडियो रिसीवर यूनिट तो नहीं हुआ चोरी

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा में मोबाइल फोन पर अक्सर नेटवर्क न आने की शिकायतें लोग करते हैं। लेकिन इसमें मोबाइल सेवाएं देने वाली कंपनियों की कमी नहीं बल्कि एक ऐसे अंतर्राज्यीय गिरोह की कारस्तानी है जो नोएडा में लगे कंपनियों के मोबाइल टॉवरों से रिसीवर यूनिट बैटरी व अन्य सामान चोरी कर लेते हैं। इस गिरोह के निशाने पर सबसे ज्यादा जियो मोबाइल फोन के टॉवर्स होते हैं।

राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व नोएडा एनसीआर में सक्रिय

नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने रात व अलसुबह मोबाइल टॉवरों से रेडियो रिसीवर यूनिट व बैटरी तथा अन्य कीमती सामान चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 8 रेडियो रिसीवर यूनिट, वॉयर कटर, प्लास, छोटे-बड़े पेचकश, हथौड़ा तथा एक फॉच्र्यूनर व स्विफ्ट कार बरामद हुई है। इन लग्जरी गाडिय़ों में सवार होकर गिरोह के सदस्य दिन में मोबाइल टॉवर चिन्हित कर लेते थे और रात के समय इस गिरोह के दो-चार सदस्य मोबाइल टॉवर से कीमती उपकरण चोरी कर उन्हें दिल्ली में बेचते थे। यह गिरोह राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली-एनसीआर में कई जगह मोबाइल टॉवरों से कीमती सामान चोरी कर चुका है।

गिरोह में यह लोग थे शामिल

नोएडा पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के जिन सदस्यों को पकड़ा है। उनमें 1 मोबाइल कंपनी का टेक्नीशियन भी शामिल है। इस गिरोह में शामिल निवासी मेरठ, अन्नान निवासी दिल्ली, आदिल निवासी सरधना जिला मेरठ, इरफान अल्वी निवासी गाजियाबाद तथा कमल मौर्य निवासी नोएडा सेक्टर-39 शामिल हैं। इन सभी की उम्र 22 से 25 साल के बीच है। इस गिरोह ने अब तक कई मोबाइल टॉवरों से रेडियो रिसीवर यूनिट, बैटरी व अन्य कीमती सामान चोरी किया है।

डा. महेश शर्मा को इस बार भी मिलेगा जनता का भरपूर प्यार व आशीर्वाद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version