Site icon चेतना मंच

यूपी के किसानों के लिए बड़ी खबर, सोलर पंप पर अब मिलेगी सब्सिडी

Government Scheme

Government Scheme

Government Scheme : उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लोकसभा चुनाव से पहले राज्य के लोगों को कई बड़े तोहफे दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के किसानों को योगी सरकार की ओर से होली से पहले ही बड़ी सौगात दी गई है। हाल ही में राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के किसानों को सोलर पंप पर सब्सिडी देने का फैसला लिया है। इस फैसले के तहत 54 हजार सोलर पंप उत्तर प्रदेश के किसानों को दिए जाने का ऐलान किया गया है। जानकारी के अनुसार इस योजना की शुरुआत 27 फरवरी से कर दी गई है। आपको बता दें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के किसानों को यह तोहफा देते हुए पीएम कुसुम योजना के तहत 54 हजार सोलर पंप सब्सिडी पर देने का ऐलान किया है। आपको बता दे यह लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जो समय से इस सब्डिडी के लिए आवेदन करेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं इसका लाभ लेने के लिए अप्लाई कैसे करें?

कैसे करें सोलर पंप सब्सिडी के लिए अप्लाई ?

आपको बता दें किसानों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले किसानों को कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर अपने नाम को रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद ‘अनुदान पर सोलर पंप के लिए बुकिंग करें’। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी। बुकिंग सफल हो जाने पर आपको ₹5000 का टोकन मनी भी ऑनलाइन जमा करना होगी। सभी किसानों की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।

Government Scheme

बोरिंग होना है अनिवार्य

उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए शुरु की जा रही इस योजना के तहत इसका लाभ लेने के लिए किसानों के यहां पंप के हिसाब से बोरिंग होना भी जरूर रखा गया है। इसके लिए 2 HP के लिए 4 इंच, 3 और 5 HP के लिए 6 इच और 7.5 HP और 10 HP के लिए 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य रखा गया है। वहीं अगर वेरिफिकेशन के दौरान आपके घर में बोरिंग नहीं पाया गया तो, आपका टोकन मनी जब्त कर ली जाएगी। वहीं अगर वेरिफिकेशन सही होता है तो उसके 14 दिन के अंदर पूरी धनराशि जमा करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर आवेदन खुद ही रद्द हो जाएगा और उनकी टोकन मनी भी चली जाएगी।

यूपी के शिक्षक भर्ती उम्मीदवारों को बड़ा झटका, कोर्ट में खारिज हुए अपिल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version