Site icon चेतना मंच

बिहार के छात्रों के लिए बड़ी खबर, अब ड्रेस के लिए नहीं मिलेंगे पैसे

Bihar News

Bihar News

Bihar News : बिहार राज्य में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं में कई तरह की सहायता छात्रों को मिलती है। इनमें एक योजना है बिहार पोशाक योजना। जिसके तहत बिहार राज्य के कक्षावार और कोटिवार छात्रों को स्कूल की पोशाक के लिए पैसे दिए जाते हैं। लेकिन अब बिहार शिक्षा विभाग की ओर से इस योजना को लेकर एक बड़ा फैसला किया गया है। जानकारी के अनुसार इस योजना पर फैसला लेते हुए बिहार शिक्षा विभान ने अब राशि देने के बजाए, छात्रों को पोशाक ही उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

योजना का छात्रों को नहीं मिल रहा था लाभ

आपको बता दें बिहार में पोशाक योजना की शुरुआत राज्य के सीएम नीतीश कुमार की ओर से साल 2018 में शुरु की गई थी। इस योजना का मकसद उन गरीब परिवार से आने वाले छात्रों की मदद करना था, जो स्कूल की पोशाक के लिए पैसे जुटाने में असमर्थ हैं। लेकिन इस होता दिख नहीं रहा था। दरअसल कई अभिभावक छात्रों की पोशाक के पैसों को अपनी निजी कामों के लिए इस्तमाल कर लिया करते थे। जिसके चलते अब इसपर रोक लगाई जा रही है। जानकारी के अनुसार आज भी स्कूलों में 50 फीसदी बच्चे अभी भी ड्रेस में नहीं आते हैं, जबकि योजना के तहत उन्हें ड्रेस का पैसे दिए गए हैं। ऐसा हाल खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में देखा जाता है।

Bihar News

कई प्रधान शिक्षकों पर हो चुकी है कार्रवाई

बिहार शिक्षा विभाग की ओर से इस गड़बड़ी को देखते हुए अबतक कई प्रधान शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई भी की है। लेकिन इसके बाद भी योजना का लाभ नहीं दिख रहा है। वहीं अब विभाग ने इसपर बड़ा फैसला ले लिया है। जानकारी के अनुसार जल्द इसके लिए टेंडर भी निकाला गया है। बिहार शिक्षा विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी सुबोध कुमार चौधरी ने टेंडर को जारी करते हुए ड्रेस की आपूर्ति के लिए संवेदकों को दो अप्रैल 24 तक टेंडर में हिस्सा लेने की आखिरी तारीख निर्धारित की है।

BPSC TRE 3.0 परीक्षा में हुआ पेपर लीक ?, छात्रों को किया गया नजरबंद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version