Site icon चेतना मंच

नोएडा सीट पर विपक्षी खेमे में हुआ खेला, बदला प्रत्याशी

नोएडा समाजवादी पार्टी

नोएडा ( गौतमबुद्धनगर ) लोकसभा सीट पर विपक्षी खेमे में खेला हो गया है । नोएडा सीट से घोषित विपक्षी गठबंधन के प्रत्याशी का टिकट काट दिया गया है ।नोएडा क्षेत्र में चुनाव के समय टिकट काटना ,प्रत्याशी का चुनाव छोड़कर भाग जाना अथवा पूरे मन से चुनाव ना लड़ना यह विपक्षी दलों की परंपरा सी रही है । इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नोएडा सीट पर समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी को बदल दिया गया है अब राहुल अवाना पर दांव लगाया गया है।

नोएडा हिंदी न्यूज –

अब राहुल अवाना पर दांव-

नोएडा लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने डॉक्टर महेंद्र नगर को गठबंधन का प्रत्याशी बनाया था । लंबे अर्से से महेंद्र सिंह नगर नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में सक्रिय है ।डॉक्टर महेंद्र नगर ने नोएडा सीट पर अपना चुनावी अभियान भी शुरू कर दिया था । बुधवार की शाम को सपा ने नोएडा सीट से घोषित प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नगर का टिकट काटकर राहुल अवाना को टिकट देने की घोषणा कर दी है। राहुल अवाना नोएडा के असगरपुर गांव के रहने वाले बताए हैं । राहुल अवाना नोएडा क्षेत्र के गुर्जर समाज में मौजूद अवाना गोत्र से आते हैं । सबको पता है कि नोएडा सीट पर गुर्जर समाज के भाटी तथा नागर गोत्र का बोलबाला है ।राहुल अवाना के टिकट को लेकर पूरे नोएडा क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

GST की फर्जी बिलिंग से अरबों रुपए का फ्रॉड, सोनीपत के दो उद्योगपतियों निकले मास्टरमाइंड

Exit mobile version