Site icon चेतना मंच

होली मनाने को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भिड़े छात्रों के गुट

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के परिसर में होली समारोह को लेकर तनाव की खबरें सामने आई है। एएमयू में कुछ युवक रंग लगा कर होली मना रहे थे लेकिन दूसरे पक्ष को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। हालात ऐसे हो गए कि दोनों पक्षों में हाथापाई तक की नौबत सामने आ गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के छात्रों के बीच मारपीट हो गई। पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए शांति व्यवस्था कायम करने की बात कही है।

UP News

क्या है पूरा मामला?

दरअसल गुरुवार की दोपहर में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग परिसर के पास कुछ युवकों के बीच होली मनाने को लेकर विवाद हो गया। कुछ अन्य लोगों ने होली का विरोध किया। एएमयू के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि होली को लेकर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई। लेकिन स्थिति बिगड़ने से पहले पुलिस और विश्वविद्यालय के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कर दिया है।

छात्रों ने किया थाने का घेराव

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ मारपीट की घटना के बाद बड़ी तादाद में छात्र सिविल लाइन थाने पहुंचे। छात्रों ने थाने का घेराव करते हुए मारपीट करने वाले आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, अन्यथा की स्थिति में छात्र थाने पर ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर देंगे।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस पूरे मामले को लेकर गुरुवार की शाम यूनिवर्सिटी के स्नातकोत्तर छात्र अदित प्रताप सिंह ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में छात्र ने आरोप लगाया है कि उसके साथ मारपीट की गई है। उन्होंने दस छात्रों के नाम बताए जिन पर विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बड़ी खबर : अरविंद केजरीवाल मामले में नया मोड़, वापस ली अर्जी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version