Bihar Board 12th Result : बिहार सहित देशभर में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा खत्म हो चुकी है। अब सभी छात्र अपने रिजल्ट का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से शनिवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जाने वाला है। जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट जारी करने से पहले बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की जानकारी देंगे। बताया जा रहा है कि बिहार में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट शनिवार को 1:30 बजे जारी किया जाएगा।
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक 23.03.2024 को अपराह्न 01:30 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा।#BSEB #BiharBoard #Bihar #Inter_Result_2024 #BiharBoardResult
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 22, 2024
12वीं टॉपर्स के नाम की भी होगी घोषणा
जानकारी के अनुसार 12वीं के रिजल्ट के साथ ही इंटर टॉपर्स के नाम, उत्तीर्ण प्रतिशत और अन्य विवरण छात्रों के साथ शेयर किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बिहार बोर्ड रिजल्ट लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय हो जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड परीक्षा रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करके biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Bihar Board 12th Result
13 लाख से ज्यादा छात्रों ने लिया था हिस्सा
आपको बता दें बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में कुल 13,04,352 छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें से 6,77,921 लड़के और 6,26,431 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुई थीं। छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार प्रत्येक स्ट्रीम में टॉप 10 रैंक धारकों के नामों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी।
PM मोदी को इस देश ने दिया अपने देश का सर्वोच्च नगरिक सम्मान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।