Site icon चेतना मंच

तीन प्रदेशों की पुलिस हुई एकजुट, वजह है बेहद खास

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा पुलिस कमिश्नरी की पहल पर उत्तर प्रदेश पुलिस की नोएडा इकाई, दिल्ली पुलिस तथा हरियाणा पुलिस एकजुट होकर साथ में काम कर रही है। तीन प्रदेशों की पुलिस के एकजुट होने का कारण लोकसभा चुनाव-2024 बने हैं। नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया है कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के मकसद से नोएडा पुलिस ने दिल्ली पुलिस तथा हरियाणा पुलिस के साथ बेहतरीन कोर्डिनेशन बनाया है।

Noida News

अनेक मोर्चों पर जरूरी है पुलिस की एकता

नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि दिल्ली तथा हरियाणा प्रदेश के साथ नोएडा (गौतमबुद्धनगर) की सीमा मिलती है। चुनाव के दौरान सीमा पर किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि को रोकने तथा असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए नोएडा पुलिस ने दिल्ली तथा हरियाणा की पुलिस के साथ बैठक करके बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं। इन इंतजामों में सोशल मीडिया की निगरानी, कैश की आवाजाही तथा शराब की तस्करी से जुड़े हुए सभी पहलू शामिल किए गए हैं। कुल मिलाकर नोएडा पुलिस, दिल्ली पुलिस तथा हरियाणा पुलिस ने एक टीम के रूप में काम करना शुरू कर दिया है।

सोशल मीडिया पर खास नजर

इस बीच चुनाव को देखते हुए नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी तेज कर दी है। नोएडा के पुलिस अधिकारियों का मत है कि लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों और उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर प्रचार शुरू कर दिया है। नोएडा-ग्रेनो में सोशल मीडिया पर भी नेता, कार्यकर्ता समेत अन्य लोग अपने-

अपने पक्ष में मतदान के लिए माहौल बना रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग कई बार किसी प्लेटफॉर्म पर सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे के लिए आपत्तिजनक पोस्ट कर देते हैं। इसमें कमेंट, पोस्ट, वीडियो और मीम्स के शामिल हैं। इसे देखते हुए साइबर प् ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। अपर पुलिस त । आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरि मीणा के मुताबिक पुलिस सोशल मीडिया इबर प्लेटफॉर्म पर नजर रख रही है। इसके लस तकनीक के जानकार पुलिसकर्मियों की वीणा खास टीम बनाई गई है। जरूरत पडऩे पर साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ली जाएगी। क फिलहाल पुलिस स्थलीय और हवाई की सुरक्षा के साथ साइबर पेट्रोलिंग पर पर गंभीरता से काम कर रही है।

ऐसे की जाती है निगरानी

पुलिस की टीम कई स्तर पर काम करती है। सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन आदि पर नजर रखी जाती है। जनपद स्तर पर आपत्तिजनक टिप्पणी या वीडियो के टैग होते ही फौरन पुलिस को नोटिफिकेशन से इसकी जानकारी मिलती है। इसके अलावा सर्च इंजन में जाकर नोएड ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर जैसे शब्द टाइप करते है इसके बाद सामान्य भडक़ाऊ शब्दों को जोडक़र सच्ची करने से सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट, वीडियो आदि का पता चलता है। अगले चरण में पोस्ट डालने वाले को चिन्हित किया जाता है और तकनीक के माध्यम से पुलिस आरोपी तक पुलिस पहुंच जाती है।

तीनों करोड़पति प्रत्याशी खेलेंगे ‘चुनाव-चुनाव’

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Exit mobile version