Site icon चेतना मंच

चिलचिलाती धूप से चेहरे को बचाने के लिए बस करें ये काम

Skin Care

Skin Care

Skin Care : हर कोई गर्मी की चिलचिलाती धूप से अपने चेहरे को बचाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। जिससे चेहरे की त्वचा पर किसी तरह की खुजली या जलन ना हो। गर्मी के दिनों में सूरज की किरणें सीधे हमारे चेहरे पर पड़ती है जिसके कारण हमें चेहरे से जुड़ी कई समस्याएं हो जाती हैं। गर्मी के मौसम में अगर आप अपने चेहरे को लगातार बढ़ रही धूप से बचाना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने चेहरे की त्वचा का ख्याल कैसे रख सकते हैं।

दही-आटे से बनाएं फेस मास्क

ड्राई स्किन के लिए मददगार

अगर आपकी ड्राई स्किन है तो आप अपने चेहरे पर गेहूं और आटे का फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच गेहूं का आटा, दो चम्मच दही और बादाम तेल की कुछ बूंदे लेकर अच्छे से मिला लें। अब अपना चेहरा धोकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। आधे घण्टे बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें। ऐसा करने से आपके चेहरे को काफी फायदा मिलता है। गेहूं का आटा डेड स्किन और पोर्स को ओपन अप करने में काफी मददगार साबित होता है और दही नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करती है जिससे चेहरे की त्वचा हाइड्रेटेड रहती है। वहीं हमारी स्किन भी काफी ठंडी रहती है।

ऑयली स्किन के लिए मददगार

ज्यादातर लोगों की स्किन ऑयली होती है जिसके चलते गर्मी के दिनों में चेहरे पर बहुत पसीने आते हैं और हमारा चेहरा चिपचिपा नजर आने लगता है। ऐसे में दही और आटा आपके चेहरे के लिए बेस्ट हो सकता है। ऑयली स्किन के लिए फेस मास्क बनाने के लिए 3 चम्मच गेहूं का आटा, 3 चम्मच दही और आधे नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। ध्यान रहे ये पेस्ट स्मूथ होना चाहिए। अब चेहेर को धोकर ये पेस्ट अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक के लिए लगा रहने दें। जब पेस्ट सूख जाए को गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके चेहरे का चिपचिपापन दूर हो जाता है, साथ ही आपके चहेरे पर चमक बनी रहती है। Skin Care

गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो  

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version