Site icon चेतना मंच

नोएडा में डा. महेश शर्मा के लिए वोट मांगेंगे अमित शाह, करेंगे जनसभा

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा (गौतमबुद्धनगर) सीट पर चुनावी घमासान तेज हो गया है। तमाम दलों के प्रत्याशी नोएडा से लेकर खुर्जा तक जनसंपर्क में अपना पसीना बहा रहे हैं। इस बीच गृहमंत्री व भाजपा नेता अमित शाह का नोएडा आने का कार्यक्रम तय हो गया है। अमित शाह नोएडा में भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा के लिए वोट मांगते हुए नजर आएंगे। नोएडा शहर के सेक्टर-21ए में स्थित नोएडा स्टेडियम में अमित शाह एक रैली को संबोधित करेंगे।

13 अप्रैल को नोएडा आएंगे अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के नोएडा अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा गृहमंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को नोएडा में आएंगे। नोएडा में आने पर भाजपा कार्यकर्ता अमित शाह का जोरदार स्वागत करेंगे। श्री गुप्ता ने बताया कि अमित शाह नोएडा शहर में स्थित नोएडा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि नोएडा को भाजपा का गढ माना जाता है। इस कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि अमित शाह की नोएडा में होने वाली रैली में भारी भीड़ जुटेगी।

डा. महेश शर्मा का जनसंपर्क अभियान जारी

नोएडा सीट से चुनाव लड़ रहे डा. महेश शर्मा बड़े पैमाने पर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। मंगलवार को यह समाचार लिखे जाने तक डा. महेश शर्मा ने तीन दर्जन स्थानों पर जनसंपर्क किया। इससे पहले सोमवार को डा. महेश शर्मा के समर्थन में हुई एक बैठक में भाजपा के महामंत्री धर्मपाल ने नोएडा सीट पर ऐतिहासिक जीत होने की संभावना जताई। साथ ही धर्मपाल नोएडा सीट के सिकन्द्राबाद क्षेत्र में भाजपा के बूथ सम्मेलन में भी शामिल हुए। भाजपा के बूथ सम्मेलन में भाजपा के महामंत्री (संगठन) धर्मपाल ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि मतदान के दिन तक कम से कम तीन-तीन बार मतदाताओं से जरूर संपर्क कर लें।

Noida News

नोएडा के वाटर पार्क में युवक की मौत, पोस्टमार्टम में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version