Site icon चेतना मंच

जेल में बिगड़ी सीएम केजरीवाल की तबीयत? जेल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

Delhi News

Delhi News

Delhi News : दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद जेल गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब हो गई है। जेल प्रशासन की ओर से हाल ही में एक हेल्थ बुलेटिन जारी कर इस बीत की जानकारी दी गई है। जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल बिगड़ गया है। जांच में पता चला है कि फास्टिंग ब्लड शुगर 160 तकस पहुंच गया है। जबकि नॉर्मल ब्लड शुहर फास्टिंग 70 से 100 के बीच माना जाता है। तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुकाबिक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल आए थे, उस समय उनका वजन 65 किलोग्राम था। वहीं 7 अप्रैल को लिए गए वजन के मुताबिक उनका वजन 66 किलोग्राम हो गया है। यानी केजरीवाल के वजन में 1 किलो की बढ़ोतरी हुए है। लेकिन हाल ही में आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से सीएम केजरीवाल का वजन 4 किलो घटा है। इसपर जेल प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री समेत किसी भी कैदी के स्वास्थ्य से जुड़ी व्यक्तिगत जानकारी शेयर करने पर रोक है।

सीएम ने जेल से भेज मैसेज

आपको बता दें बुधवार को आप पार्टी की ओर से ऐलान किया गया है कि वह 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती पर संविधान बचाओं, तानाशागी हटाओ दिवस मनाने वाले हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए आप पार्टी के नेत गोपाल राय ने कहा कि जेल से दिल्ली के सीएम केजरीवाल की ओर से एक मौसेज भेजा गया है,जिसमें सीएम ने पार्टी के विधायकों और स्वयंसेवकों से काम करने के कहा है, जिससे दिल्लीवासियों को कोई समस्या न आए।

मीटिंग में सुनाया गया संदेश

साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मंगलवार को जेल में मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने पार्टी के लिए संदेश भी भेजा। भेजे गए संदेश के पार्टी की एक मीटिंग में सुनाया गया था। जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और अन्य कई नेता-कार्यकर्ता शामिल थे।

27 बकायेदार बिल्डर्स ने प्राधिकरण में जमा नहीं कराई धनराशि

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version