UP News : उत्तर प्रदेश में साइबर ठगों का एक नया गिरोह आ गया है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में सक्रिय ठगों का गिरोह ठगी करने का नया तरीका लेकर आया है। इस गिरोह के सदस्य उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र तथा छात्राओं को पास करने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अभिभावकों तथा छात्रों से इस तक गिरोह से सावधान रहने को कहा है।
UP News
पूरे उत्तर प्रदेश में ठगी
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने वाला है। उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को ठगने वाला एक गिरोह सक्रिय हो गया है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में साइबर ठग ऐसे लोगों को कॉल कर रहे हैं जिनके बेटे या बेटी ने परीक्षा दी हो। कॉल करने वाला पहले बच्चे की फेल होने की बात कहकर डराता है और फिर पैसे लेकर पास कराने का झांसा देता है। जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर में ऐसी चार शिकायतें आ चुकी हैं। अच्छी बात यह रही कि चारों अभिभावक में से किसी ने भी ठग के बताए गए बैंक खाते में रकम जमा नहीं कराई। निरीक्षक के दफ्तर से चारों शिकायतें पुलिस की साइबर सेल के पास भेज दी गई हैं। चारों में प्रति विषय पांच हजार रुपये मांगे गए।
बाल बाल बचे ठगी से
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में रहने वाले एक नागरिक ने बताया, कि उनके बेटे ने इस बार हाईस्कूल की परीक्षा दी है। उनके पास कॉल आई थी। उनसे कहा गया कि बेटा विज्ञान और गणित में फेल हो गया है। अगर वह दस हजार रुपये बताए गए खाते में जमा करा दें तो उसे पास कर दिया जाएगा। कॉल करने वाले ने बेटे के रोल नंबर और परीक्षा केंद्र की जानकारी ली। वह रकम देने के लिए राजी हो गए लेकिन बेटी ने उनकी बातें सुन ली थीं। उसने बताया कि यह कॉल ठग की हो सकती है। उसने गूगल पर ऐसी कई खबरें दिखा दीं जिनमें पास कराने के नाम पर ठगी की गई। यह देखकर उन्होंने रकम नहीं जमा कराई।
अचानक काट दिया फोन
गाजियाबाद जिले के लोनी कस्बे में रहने वाले व्यक्ति ने बताया, कि उनके बेटे ने इस बार हाईस्कूल की परीक्षा दी है। उनके पास कॉल आई थी। उनसे कहा गया कि बेटा विज्ञान और गणित में फेल हो गया है। अगर वह दस हजार रुपये बताए गए खाते में जमा करा दें तो उसे पास कर दिया जाएगा। कॉल करने वाले ने बेटे के रोल नंबर और परीक्षा केंद्र की जानकारी ली। वह रकम देने के लिए राजी हो गए लेकिन बेटी ने उनकी बातें सुन ली थीं। उसने बताया कि यह कॉल ठग की हो सकती है। उसने गूगल पर ऐसी कई खबरें दिखा दीं जिनमें पास कराने के नाम पर ठगी की गई। यह देखकर उन्होंने रकम नहीं जमा कराई।
इंटरनेट से लेते हैं फोन नंबर
उत्तर प्रदेश में सक्रिय यह ठग इंटरनेट से फोन नंबर लेते हैं। दरअसल छात्र 10वीं-12वीं के बाद आगे की पढ़ाई या नौकरी के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं। जहां वे अपने मोबाइल नंबर डाल देते हैं। साइबर अपराधी वहां से नंबर चोरी करके आपको कॉल करते हैं। ऐसे किसी भी अनजान कॉलर के झांसे में न आएं। कॉल आने पर पुलिस से शिकायत करें।
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, होगी बड़ी जांच पड़ताल
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।