Site icon चेतना मंच

वैशाख माह का आरंभ जानें वैशाख माह के सभी व्रत त्यौहार 2024 पंचांग

Hindu Calendar Vaishakh Month

Hindu Calendar Vaishakh Month

Hindu Calendar Vaishakh Month : हिंदू पंचांग गणना में वैशाख माह का यह समय भक्ति और आध्यात्मिक उन्नति के लिए उत्तम माना गया है। आइये जान लेते हैं इस माह आने वाले सभी व्रत त्यौहारों की लिस्ट।

 वैशाख माह 2024 व्रत त्योहार Vaishakh Month 2024 Vrat and Tyohar List

Hindu Calendar Vaishakh Month

24 अप्रैल 2024 को बुधवार के दिन वैशाख माह शुरू हो रहा है इस दिन प्रतिपदा के दिन से ही भगवान श्री विष्णु पूजन के साथ स्नान दान के कार्यों को करना शुभ होगा।
27 अप्रैल 2024 को शनिवार के दिन विकट संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जाएगा भगवान गणेश को समर्पित यह दिन सुख समृद्धि प्रदान करता है।
1 मई 2024 को बुधवार के दिन कालाष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा इस दिन भक्ति भैरव भगवान की पूजा करते हैं जिसके द्वारा नकारात्मक ऊर्जाओं से मुक्ति मिलती है।
2 मई 2024 को गुरुवार के दिन पंचक शुरू होंगे जिनका असर पांच दिनों तक अपना प्रभाव डालने वाला होगा. पंचम के समय शुभ कार्यों को करना उचित नहीं माना जाता है।
4 मई 2024 को शनिवार के दिन वरुथिनी एकादशी, वल्लभाचार्य जयंती का पर्व संपन्न होगा. एका दशी के दिन भगवान विष्णु पूजन किया जाएगा तथा तुलसी पूजा होगी।
5 मई 2024 को रविवार के दिन प्रदोष व्रत किया जाएगा। वैशाख माह का यह पहला प्रदोष होगा जो वैशाख कृष्ण पक्ष के दौरान होगा।
6 मई 2024 को सोमवार के दिन मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। मासिक शिवरतरि के दिन भगवान शिव क अपूजन किया जाता है।
7 मई 2024 को मंगलवार के दिन वैशाख अमावस्या का उत्सव होगा इस दिन को भौम अमावस्या के रुप में भी मनाया जाएगा। इस दिन को पितृ तर्पण की परंपरा रहती है.
8 मई 2024 को बुधवार के दिन वैशाख अमावस्या से जुड़े स्नान दान के कार्य होंगे।
10 मई 2024 को बुधवार के दिन अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन का पूजन अक्षय गुना फल देता है।
11 मई 2024 को गुरुवार के दिन विनायक चतुर्थी का पर्व संपन्न होगा।
12 मई 2024 को शुक्रवार के दिन शंकराचार्य जयंती, रामानुज जयंती भक्ति परंपरा के आचार्यों का पूजन होगा।
14 मई 2024 को मंगलवार के दिन वृषभ संक्रांति, गंगा सप्तमी का पर्व मनाया जाएगा जो गंगा पूजन का समय होगा।
15 मई 2024 को बुधवार के दिन बंगलामुखी जयंती. मासिक दुर्गाष्टमी का पर्व मनाया जाएगा।
16 मई 2024 को गुरुवार के दिन सीतना नवमी का पूजन होगा. माता सीता के पूजन के साथ व्रत की परंपरा का निर्वाह होता है।
19 मई 2024 को रविवार के दिन मोहिनी एकादशी, परशुराम द्वादशी का पर्व मनाया जाएगा।
20 मई 2024 को सोमवार के दिन प्रदोष व्रत होगा. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष में आने वाला यह दूसरा प्रदोष होगा।
21 मई 2024 को मंगलवार के दिन नरसिंह जयंती, छिन्नमस्ता जयंती का उत्सव होगा।
23 मई 2024 को गुरुवार के दिन वैशाख पूर्णिमा व्रत, बुद्ध पूर्णिमा, कूर्म जयंती का पर्व मनाया जाएगा इस दिन स्नान दान करना शुभ फल प्रदान करता है.
आचार्या राजरानी Hindu Calendar Vaishakh Month

नोएडा सहित इन शहरों में नहीं मिलेगी शराब, 48 घंटे तक रहेगा Dry Day

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version