नई दिल्ली: भारतीय वनडे और टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिट लग रहे हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज में कप्तानी (Captaincy) की जिम्मेदारी संभालते हुए दोबारा नजर आने वाले हैं। 6 फरवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज अहमदाबाद में होने वाली है। वहीं 3 टी-20 मैचों की सीरीज 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन में होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) की जल्द ही घोषणा हो सकती है।
साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे से पहले कोहली से वनडे की कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल गई थी। उससे पहले विराट के टी-20 कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें टी-20 का नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया था। हालांकि रोहित चोट की वजह से अफ्रीकी दौरे पर शामिल नहीं हो सके। उनकी जगह पर केएल राहुल ने टीम की कप्तानी किया था।
रोहित ने काफी समय से एनसीए में जमकर अभ्यास किया है, जो भारत के लिए काफी अच्छा संकेत है। जानकारी के मुताबिक रोहित वेस्टइंडीज के भारत दौरे (Indian Tour) के लिए पूरी तरह फिट हो गए हैं और उन्हें एनसीए से फिटनेस सर्टिफिकेट भी आसानी से मिलने वाला है।
बीसीसीआई ने फिटनेस पर ध्यान देने की दी सलाह
वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी रोहित को फिटनेस पर फोकस करने की सलाह दिया है। रोहित शर्मा कई बार अपनी फिटनेस और वजन को लेकर ट्रोल किए जा चुके हैं। इसके अलावा अनफिट होने से उनको सीरीज भी छोड़ना पड़ता है। इस समय भारतीय टीम में रोहित का शामिल होना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
एनसीए में रहते हुए ट्रेनर्स के सुझाव पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वजन भी कम किया है। उन्होंने सख्त डाइट गाइड लाइन का पालन किया और साथ ही फिजिकल ट्रेनिंग में भी काफी ध्यान दिया है। रोहित ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपने ट्रेनर के साथ खड़े नजर आए।