Site icon चेतना मंच

गाजियाबाद में लू को लेकर जिला प्रशासन का अलर्ट, लोगों को दी ये सलाह

Ghaziabad News

Ghaziabad News

Ghaziabad News : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आने वाले कुछ दिनों में गर्मी अपना रोद्र रूप दिखाएगी। गाजियाबाद में तापमान में तेज वृद्धि होने के साथ ही लू का प्रकोप रहेगा। इसको लेकर मौसम विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में दिन के तापमान में तेजी से वृद्धि होगी।

Ghaziabad News

गजियाबाद जिला प्रशासन ने भी गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन ने कहा कि सावधानी बरतें और हीटवेव से बचें। एडीएम (एफआर) सौरभ भट्ट ने बताया कि हीटवेव के कारण शरीर में पानी की कमी (डिहाईड्रेशन) एवं ऐंठन की शिकायत आती है। इसके कारण कई बार लोगों की मौत भी हो जाती है। शहरी क्षेत्रों में तापमान उच्चतम हो जाने से स्थिति खराब हो जाती है। उन्होंने वृद्ध, बच्चे, गर्भवती महिला और बीमार लोगों हीटवेव (लू) से बचने के लिए सलाह दी है।

लू से बचने के लिए क्या करें

हीट वेव में ये ना करें ये काम

यूपी के तापमान में दिखी गिरावट, इस दिन से फिर चढ़ेगा पारा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version