Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। ऐसा ही सोमवार को उत्तर प्रदेश की एक जनसभा में हो गया। उत्तर प्रदेश की इस जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोट मांगने आए थे। उन्हें क्या पता था कि उत्तर प्रदेश के वोटर वोट की बात करने की बजाय उनकी शादी की बात करने लगेंगे। मजबूरी में राहुल गांधी को भी उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को शादी की बात का जवाब देना ही पड़ा।
राहुल गांधी जल्दी ही करेंगे शादी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें जल्दी ही शादी करनी पड़ेगी। दरअसल उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उत्तर प्रदेश की इस रैली में जैसे ही राहुल गांधी का संबोधन खत्म हुआ तो भीड़ ने उनसे जोर-जोर से सवाल पूछना शुरू कर दिया। भीड़ बार-बार एक ही सवाल दोहरा रही थी कि राहुल शादी कब करेंगे? जब राहुल ने भीड़ को जोर से आवाज लगाते सुना तो उन्होंने अपने आसपास खड़े लोगों से पूछा कि भीड़ क्या सवाल पूछ रही है। जब खुद ही उन्हें सवाल सुनाई दे गया तो उन्होंने कहा,’अब जल्द ही करनी पड़ेगी।’
Uttar Pradesh News
बता दें कि केरल के वायनाड से सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी वायनाड सीट पर पहले ही मतदान हो चुका है। इसके अलावा वह यूपी की रायबरेली सीट से भी INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार हैं। इस सीट पर 20 मई को वोटिंग होनी है। राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी ने इस लोकसभा सीट को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। प्रियंका ने तो बकायदा रायबरेली के लिए एक विशेष अभियान लॉन्च किया है, जिसमें वह एक दिन में करीब 16 गांवों का दौरा कर रही हैं।
Uttar Pradesh News
इस बीच यह भी बताया जा रहा है कि 17 मई को रायबरेली में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की साझा रैली भी होने वाली है। हाल ही में कांग्रेस नेता और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज में INDIA ब्लॉक के बैनर तले मेगा रैली की थी। सपा की इस रैली में इंडिया ब्लॉक के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की थी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का तूफान आ रहा है, बीजेपी की देश में सबसे बड़ी हार उत्तर प्रदेश में होने जा रही है, आप लोग लिखकर ले लो। Uttar Pradesh News
बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय होने के बाद बदला समीकरण, जानें कहां और क्यों होगा बीजेपी को नुकसान?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।