Noida News : नोएडा सेक्टर-33 स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) में गुरुवार सुबह से ही सर्वर डाउन होने के कारण सभी विभागों का कामकाज ठप रहा। यहां अपना काम कराने आए सैकड़ों लोगों को उसे वक्त निराश होकर बैरंग लौटना पड़ा जब अधिकारियों ने सर्वर डाउन होने की बात कहकर काम न होने में असहमति जताई। सुबह से ही एआरटीओ कार्यालय में सर्वर डाउन है। आज सुबह जब लोग अपना काम कराने एआरटीओ ऑफिस पहुंचे तो लाइन में खड़ा होने के बाद उन्हें पता चला कि सर्वर डाउन है। नतीजा उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। इस बाबत एआरटीओ (प्रशासन) सियाराम वर्मा का कहना है कि यह दिक्कत समूचे प्रदेश में है।
उनका कहना है कि उच्च अधिकारियों की इसकी जानकारी दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस दिशा में काम चल रहा है। खबर लिखे जाने तक सर्वर डाउन चल रहा था।
सड़क निर्माण पर लगा ब्रेक! नोएडा प्राधिकरण ने बताई ये वजह
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।