Noida News : नोएडा शहर के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आई है। नोएडा प्राधिकरण ने शहर में होने वाले अतिक्रमण के खिलाफ कमर कस ली है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने तय किया है कि नोएडा में बड़े पैमाने पर बाबा का बुल्डोजर चलाकर प्रत्येक अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के CEO डा. लोकेश एम का सीधा मत है कि नोएडा में अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बड़े पैमाने पर हुआ है अवैध निर्माण
आपको बता दें कि नोएडा में कुछ भू-माफिया अवैध निर्माण करने तथा कराने में लगे हुए हैं। खासतौर से नोएडा शहर के ग्रामीण इलाकों में अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहा है। नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा क्षेत्र के सभी अवैध निर्माण को चिन्हित करके सूची बनानी शुरू कर दी है। नोएडा प्राधिकरण के CEO डा. लोकेश एम के निर्देश पर अवैध रूप से बनाई जा रही इमारतों की सूची नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल (इंजीनियिंग विभाग) तैयार कर रहे हैं। एक बार अवैध निर्माण की सूची तैयार करके नोएडा शहर में बड़े पैमाने पर बाबा का बुल्डोजर चलाया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के CEO डा. लोकेश एम ने कहा है कि नोएडा में एक भी अवैध निर्माण को छोड़ा नहीं जाएगा। उनका मानना है कि अवैध निर्माण से नोएडा की व्यवस्था बर्बाद हो सकती है। इस कारण अवैध निर्माण के मामले में किसी भी स्तर पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आप जानते ही हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अवैध निर्माण के सख्त खिलाफ हैं। अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की उन्होंने पूरी छूट दे रखी है। इसी छूट का लाभ उठाते हुए नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा शहर में बड़े पैमाने पर बाबा का बुल्डोजर चलाने का फैसला किया है।
सावधान हो जाओ, पीने का पानी किया बर्बाद तो लगेगा जुर्माना
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।