Site icon चेतना मंच

नोएडा शहर में निजी एजेंसी भी चलाएगी ‘बाबा का बुल्डोजर’

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा शहर में अब प्राधिकरण के अलावा निजी एजेंसी भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बाबा का बुल्डोजर चलाएंगी। प्राधिकरण ने वर्क सर्कल-3 से इसकी शुरुआत भी कर दी है। वर्क सर्कल-3 के तहत बरौला-सलारपुर पर अवैध रूप से बने करीब एक दर्जन भवनों को तोड़ा जाना प्रस्तावित है। इसके लिए वर्क सर्कल द्वारा एजेंसी के चयन के लिए टेंडर भी निकला गया था जिसमें बीआर चावला नामक एजेंसी का चयन कर लिया गया है। प्राधिकरण ने इसका बांड भी तैयार कर लिया है। समुचित पुलिस बल मिलते ही इन सभी अवैध भवनों पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया जाएगा।

जून के पहले सप्ताह में शुरू होगा धवस्तीकरण

नोएडा प्राधिकरण के सिविल विभाग के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि समुचित पुलिस बल मिलने के बाद यह तय हो जाएगा कि इन अवैध भवनों को कब तोड़ा जाएगा। इसके लिए पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को पत्र भी भेज दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जून के पहले सप्ताह में इन अवैध भवनों पर ध्वस्तीकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग के अधिकारियों की माने तो निजी एजेंसियों से कराए जाने वाले ध्वस्तीकरण अभियान में सभी मशीनें, उपकरण तथा मजदूरों की व्यवस्था एजेंसी को ही करनी होगा। भवन ध्वस्त करने के बाद निकले मलबे को बेचकर एजेंसी अपने खर्च की पूर्र्ति करेंगी तथा इसका एक निश्चित अंश नोएडा प्रकरण को भी देंगी।
बता दें कि सेक्टर-49 बरौला में नोएडा प्राधिकरण ने करीब एक दर्जन अवैध भवन चिन्हित किए हैं जो प्राधिकरण की अधिसूचित तथा कब्जा प्राप्त जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए हैं। इन सभी को पूर्व में नोटिस भी भेज दिए गए हैं।

Noida News

अंतिम नोटिस भेजने की तैयारी शुरू

भवन मालिकों को अंतिम नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है। समुचित पुलिस बल मिलते ही चयनित एजेंसी इन भवनों को ध्वस्त कर देगी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण अब तक अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 1.33 लाख वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा चुका है तथा पुलिस को अवैध निर्माण के खिलाफ 121 शिकायतें भी भेजी जा चुकी हैं। इस प्रक्रिया में एक संबंधित जेई के खिलाफ भी कार्रवाई प्रस्तावित है।

नोएडा की पारस टिएरा सोसायटी में एओए पर घपले का आरोप, जांच शुरू

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version