Site icon चेतना मंच

नोएडा में मून होटल की चौथी मंजिल पर भीषण आग, एक युवती की मौत

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है, खबर है कि नोएडा के सेक्टर-104 स्थित मून होटल की चौथी मंजिल पर शनिवार शाम को अचानक आग लग गई थी। होटल में ठहरे इंजीनियर और उसकी परिचित फिजियोथेरेपिस्ट धुएं और आग में फंस गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां फिजियोथेरेपिस्ट युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है मरने वाली युवती मूलरूप से पटना की रहने वाली थी, युवती का नाम पलक (27) था।  खबर है कि पलक की मौत दम घुटने के कारण हुई है।

कैसे हुई घटना?

खबरों के मुताबिक दिल्ली के रहने वाले तरुण की हालत गंभीर बनी हुई है। अग्निशमन विभाग ने फिलहाल शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि शनिवार शाम को सेक्टर-104 स्थित मून होटल एंड बैंक्वेट हॉल की चौथी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। मौके पर दस दमकल वाहनों को रवाना किया गया। वहां चौथी मंजिल पर युवक और युवती के फंसे होने की जानकारी मिली। अग्निशमन विभाग की एक टीम दोनों को बाहर निकालने में जुट गई। वहीं दूसरी टीम आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मौके से नौ दमकल गाडिय़ां वापस भेज दी गईं।

Noida News

विभाग की दूसरी टीम ने चौथी मंजिल पर फंसे युवक और युवती को निकालकर नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों झुलस गए थे साथ ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। अस्पताल में नोएडा के सेक्टर-46 निवासी पलक ने दम तोड़ दिया। वहीं अस्पताल में भर्ती तरुण की हालत गंभीर बनी हुई है।

कुछ माह बाद दोनों की होने वाली थी शादी

पुलिस के मुताबिक कुछ माह बाद तरुण और पलक की शादी होने वाली थी। शनिवार शाम को दोनों साथ होटल आए थे और कमरे में ठहरे हुए थे। इसी दौरान होटल में आग लग गई। दोनों को आग का पता नहीं चल पाया। कमरे से बाहर निकलने से पहले चौथी मंजिल पर धुआं फैल गया था। हादसे के बाद हुई जांच में सेक्टर-104 स्थित मून होटल में अग्निशमन सुरक्षा के उपायों में कमी की बात सामने आई। बताया जाता है कि होटल प्रबंधन ने अग्निशमन विभाग से फायर एनओसी भी नहीं ली थी। अग्निशमन विभाग के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।

पिछले कुछ माह में शहर में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं। कुछ महीने पहले सेक्टर-120 में हुए हादसे में दो युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। वहीं सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गई थी। हादसे में एक युवक की जान चली गई थी। Noida News

वॉट्सऐप लाया ये जबरदस्त फीचर, ऐसे करेगा काम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version