Site icon चेतना मंच

मुजरा-रेव पार्टी और भी बहुत कुछ होता है रईसों के इन अडडों पर

Noida News

Noida News

Noida News :  मुजरा ही क्या यहां तो रेव पार्टी, शराब पार्टी, हुक्का पार्टी यहां तक कि वैश्यावृत्ति तथा घटिया से घटिया धंध होता है। हम बात कर रहे हैं नोएडा शहर की बगल में विकसित हुए रईसों की अवैध एशगाह की। नोएडा शहर की बगल में यमुना के डूब क्षेत्र में एक दो नहीं बल्कि दो दर्जन से अधिक अवैध फार्म हाउस बने हुए हैं। नोएडा के इन अवैध फार्म हाउसों में सब कुछ होता है। यहां जो भी होता है वह सब अवैध है।

शासन-प्रशासन को सब पता है

नोएडा के पास यमुना के डूब क्षेत्र में बने हुए अवैध फार्महाउस पूंजीपतियों की मौज-मस्ती के अवैध अडडे हैं। नोएडा पुलिस हो, नोएडा का जिला प्रशासन अथवा नोएडा प्राधिकरण सबको पता है कि नोएडा में दर्जनों अवैध फार्महाउस बने हुए हैं। इन फार्म हाउस के कारण नोएडा शहर के ऊपर हर साल बाढ़ का खतरा आता है। नोएडा के प्रशासन से लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार तक किसी में यह हिम्मत नहीं है कि नोएडा के इन अवैध फार्महाउसों पर बाबा का बुल्डोजर चला दें। कारण यह है कि इन फार्म हाउसों में बड़े-बड़े धन्नासेठों, राजनेताओं, अफसरों, वकीलों, यहां तक कि जजों का भी पैसा लगा हुआ है।

पकड़ा गया मुजरा

शनिवार को नोएडा पुलसि ने अवैध गतिविधियों का गढ़ बन चुके एक फार्महाउस पर छापा मारकर मुजरा पार्टी का भंडाफोड़ किया है। नोएडा शहर के सेक्टर-135 स्थित राजमहल फार्म हाउस में बगैर अनुमति के चल रही हुक्का- शराब पार्टी में दबिश देकर नोएडा पुलिस ने दो महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से आयोजकों में शामिल एक आरोपी फरार हो गया। इससे पहले सोशल मीडिया पर पार्टी का पोस्टर वायरल हो गया। वायरल पोस्टर में रशियन मुजरा पार्टी आयोजित किए जाने की बात लिखी है। साथ ही पार्टी में शामिल होने के लिए 5000 और दूसरी 3000 की फीस रखी गई थी।

Noida News

नोएडा पुलिस की टीम ने शुक्रवार देर रात डूब क्षेत्र में राजमहल फार्म हाउस पर छापा नारा। जिस समय पुलिस पहुंची वहां हुक्का और शराब का सेवन किया जा रहा था। इसके बाद डांस की तैयारी थी। पुलिस की टीम ने मौके से दिल्ली निवासी अमृत गुप्ता, दलजीत सिंह, शुभम सिंह, रवि कुमार, मनोज कुमार गुप्ता व रवि शर्मा, पुणे निवासी केशाल केशवानी, गाजियाबाद निवासी रवि कुमार, हरियाणा निवासी आदित्य आनंद और हरिदर्शन और चंडीगढ़ निवासी साहिल मसीह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार महिलाओं की पहचान दिल्ली निवासी पूजा पंवार और उपासना शर्मा के रूप में हुई है।

Noida News

सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्र का कहना है कि इस पार्टी का आयोजन फार्म हाउस के मालिक अमृत गुप्ता ने किया था। फार्म हाउस में अमृत की बहन की भी पार्टनरशिप है। जनपद में धारा-144 और आचार संहिता लागू है। आयोजकों ने पार्टी के लिए अनुमति नहीं ली थी। पुलिस ने फार्म हाउस से पांच स्पीकर, दो स्पीकर स्टैंड, दो डीजे एंप्लीफायर, डीजे लाइट, सात हुक्के, 13 डिब्बे नशीले फ्लेवर वाली तंबाकू और आठ बोतल दिल्ली और हरियाणा मार्का शराब बरामद की है।

चर्चा में हैं नोएडा के फार्म हाउस

नोएडा पुलिस की इस कार्यवाही के बाद से नोएडा के फार्म हाउस एक बार फिर चर्चा में हैं। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या किसी दिन नोएडा पुलिस, नोएडा का जिला प्रशासन अथवा नोएडा प्राधिकरण के किसी अधिकारी में वह हिम्मत आएगी कि इन अवैध फार्म हाउसों पर बाबा का बुल्डोजर चलवा देगा। Noida News

इंसानों की तरह से ही पेड़ों को भी मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version