Site icon चेतना मंच

जेवर एयरपोर्ट के कारण जीवित हो जाएगा खुर्जा का पॉटरी उद्योग

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में जेवर एयरपोर्ट के निर्माण का काम रात-दिन चल रहा है। जेवर एयरपोर्ट बन जाने से उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को इसका फायदा मिलेगा। जेवर एयरपोर्ट का सबसे बड़ा फायदा खुर्जा के पॉटरी उद्योग को मिलेगा। विशेषज्ञों की राय है कि जेवर एयरपोर्ट बन जाने से बर्बाद हो चुके खुर्जा के पॉटरी उद्योग को नया जीवन मिल जाएगा। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने खुर्जा को सीधे जेवर एयरपोर्ट से जोडऩे का काम शुरू कर दिया है।

जेवर एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी

यीडा के CEO डा. अरूणवीर सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट से खुर्जा की रोड कनेक्टिविटी के लिए व्यावहारिकता रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। इसके तैयार होने के बाद जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन को भेजा जाएगा। एयरपोर्ट से खुर्जा की सीधी कनेक्टिविटी होने पर यात्री व सामान की आवाजाही आसान हो जाएगी। बता दें कि जेवर एयरपोर्ट पर उपकरणों को लगाने एवं उनकी जांच का काम चल रहा है। जून से ट्रायल शुरू होने की उम्मीद है। जेवर एयरपोर्ट पर अक्टूबर से यात्री सेवाओं की शुरुआत होगी। एयरपोर्ट के शुरू होने पर पहले कनेक्टिविटी के विकल्पों पर तेजी से काम हो रहा है। खुर्जा से एयरपोर्ट को सीधे सडक़ मार्ग से जोडऩे के लिए व्यावहारिकता रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। यह सडक़ तकरीबन 30 किमी लंबी होने की उम्मीद है। खुर्जा में यह सडक़ राष्ट्रीय राजमार्ग 34 से जुड़ेगी। इससे जेवर एयरपोर्ट की कई जिलों से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। औद्योगिक शहर खुर्जा में तैयार उत्पाद की सीधे अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच आसान हो जाएगी। प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि खुर्जा से जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए व्यावहारिकता रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके बाद जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू होगी।Greater Noida News

यहां से भी जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट

जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे (डीएमई) से कनेक्टिविटी के लिए भी 31 किमी लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। नोएडा एयरपोर्ट से शुरू होकर बल्लभगढ़ में समाप्त होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इसका निर्माण कर रहा है। जून तक यह एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो जाएगा। प्राधिकरण ने एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल की यमुना एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी के लिए 30 मीटर चौड़ी सडक़ का निर्माण कार्य भी एनएचएआइ को सौंप दिया है।

Greater Noida News

यूपी में एक ही युवक ने 8 बार खटाखट बीजेपी को डाला वोट, मचा हड़कंप

Exit mobile version