Site icon चेतना मंच

गौतमबुद्ध नगर जिले में 70 हजार लोग उठा चुके हैं आयुष्मान योजना का लाभ

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले एक साल में 31,322 लोगों ने आयुष्मान योजना का लाभ उठाया है। वहीं, 2018 से अप्रैल 2024 तक 68,767 लोगों ने इसका लाभ उठाया है। नतीजतन, अब कार्डधारकों की कुल संख्या 194,540 हो गई है। पूरे जिले में 89.9 % लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है। जिले के 65 अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड पैनल है, जिसमें 19 सरकारी अस्पताल और 46 निजी अस्पताल शामिल हैं।

जनपद में कुल कार्ड धारकों की संख्या 194540

जिला अस्पताल के डिप्टी इनफॉरमेशन सिस्टम मैनेजर अनामिका चौहान ने बताया कि पिछले साल जिले में लगभग 3 महीने में ही करीब 1 लाख से अधिक लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया। इससे पिछले साल पूरे साल में 1 लाख कार्ड बने थे। अस्पताल में रोजाना औसतन 15-20 कार्ड बनते हैं।

Noida News

अब तक करीब 70 हजार लोग उठा चुके हैं आयुष्मान योजना का लाभ

आयुष्मान मित्र, अंकित कुमार ने बताया कि वह खुद रोजाना लगभग 5 लोग ओपीडी में भर्ती करवाते हैं। हर साल 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को यह योजना शुरू की थी। इसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। इसके अंतर्गत बनाए गए आयुष्मान कार्ड से आप 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं। यह योजना गरीब और वंचित परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करती है। इसमें कैंसर, हृदय रोग और घुटने का प्रत्यारोपण आदि का इलाज भी सरकारी और कुछ प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क होता है।

65 अस्पतालों में होता है इलाज, 19 सरकारी तथा 46 निजी अस्पताल

Noida News 

नोएडा जिला अस्पताल, चाइल्ड पीजीआइ, जिम्स, सीएचसी जेवर, दादरी, भंगेल, बादलपुर, दाढ़ा। योजना से संबंधित पुराने निजी अस्पतालों में डा चौहान संजीवनी अस्पताल, जेआर चौधरी अस्पताल, कुमार आई अस्पताल, कुमार अस्पताल, प्रयाग अस्पताल, सत्या मेडिकल अस्पताल, सुमित्रा अस्पताल, यथार्थ अस्पताल, प्रकाश अस्पताल, भारत अस्पताल, शिवालिक मेडिकल अस्पताल, शर्मा मेडिकेयर, भारद्वाज अस्पताल, मेट्रो अस्पताल, कुमार अस्पताल, फेलिक्स अस्पताल, सहदेव अस्पताल, नवीन अस्पताल, नोएडा इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट, मोहन स्वरूप अस्पताल, एसआरएस अस्पताल, एसजेएम अस्पताल, नवीन अस्पताल ग्रेटर नोएडा, सुरभि अस्पताल, जेआर अस्पताल, कैलाश अस्पताल जेवर, शारदा अस्पताल, कृष डिवाइन अस्पताल, निम्स, आईकेयर अस्पताल आदि अस्पताल पैनल में है।

स्वाति मालीवाल के मामले में एक्शन,अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ

Exit mobile version