Site icon चेतना मंच

महाराष्ट्र के सोना कारोबारी के घर पड़ी रेड, करोडों की संपत्ति जब्त

Maharashtra News

Maharashtra News

Maharashtra News : महाराष्ट्र के नासिक में आयकर विभाग की टीम के हाथों एक बड़ी कामयाबी लगी है। जहां आयकर विभाग ने एक सोना कारोबारी के कई ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में कैश बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने कारोबारी के ठिकानों से 26 करोड़ रुपये के कैश और 90 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। आपको बता दें महाराष्ट्र के सोना कारोबारी के ठिकानें पर की गई इस छापेमारी में करीब 30 घंटे तक चली। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने बंगले में रखे गए फर्नीचरों को तोड़कर नोट निकाले।

दो दिनों तक चली रेड

महाराष्ट्र के नासिक के सोना कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि ये रेड दो दिनों से चल रही है, जिसमें आयकर विभाग के हाथों कई चीजें लगी हैं। वहीं सोना कारोबारी पर टैक्स चोरी के आरोप में आयकर विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई थी। आपको बता दें महाराष्ट्र के नासिक, नागपुर, जलगांव की टीमों के 50 अधिकारियों को एक साथ इस कार्रवाई में हिस्सा लिया। अचानक हुई छापेमारी से टैक्स चोरी करने वाले कारोबारी घबरा गए हैं।

Maharashtra News

नासिक से पहले मनमाड में पड़ी थी रेड

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले से ही आयकर विभाग की टीम टैक्स चोरी करने वालें कारोबारियों पर नजर रखे हुए थी। जिस जगह पर छापेमारी चल रही थी वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। महाराष्ट्र के नासिक की तरह मनमाड शहर में भी आयकर विभाग ने छापेमारी की। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के मालेगांव में एक व्यवसायी के घर और कार्यालय पर रेड की। पिछले कुछ महीनों से आयकर विभाग की टीम महाराष्ट्र में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। इन छापों में बड़ी मात्रा में कारोबारियों की अवैध संपत्तियों का खुलासा हो रहा है। Maharashtra News

हरियाणा के इस गांव में 2 लोगों ने ही डाले वोट, वजह हैरान करने वाली

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version