Site icon चेतना मंच

बारूद के ढेर पर खड़ी हैं 121 हाईराइज सोसाइटी!

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : इसे अग्निशमन विभाग की लापरवाही कहें या बिल्डर्स सोसाइटी की दादागिरी। नतीजा नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 121 बिल्डर्स सोसाइटी आग व बारूद के ढ़ेर पर बैठी हैं। यदि इन सोसाइटी में भीषण आग लगी तो भीषण हादसा होने से कोई रोक नहीं सकता है। दरअसल हाल ही में अग्निशमन विभाग ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा की 370 सोसायटी में फायर ऑडिट कराया था।

Greater Noida News

अग्निशमन विभाग के नियमों का हो रहा है उल्लंघन

ऑडिट में चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा हुआ है। 370 में से 121 सोसाइटी ऐसी पाई गई जहां अग्निशमन के मानकों का कोई पालन नहीं किया गया न ही समुचित अग्निशमन उपकरण तथा आवश्यक रख-रखाव पाये गये। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप चौबे ने बताया कि हाल ही में अग्निशमन विभाग ने जनपद की 370 सोसाइटी फायर ऑडिट किया।

जिनमें से 121 सोसाइटी में कमियां पाई गई। इन सोसाइटी में हाइराइज इमारत है। साथ ही करीब 50 हजार से ज्यादा लोग रह रहे है। यानि यहा हादसा हुआ तो बड़ी घटना हो सकती है। सीएफओ ने बताया कि इन सोसाइटी को नोटिस जारी करते हुए 30 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद यदि मानको के अनुरूप फायर सेफ्टी उपकरण नहीं मिले तो इनकी बिजली काटने जैसी सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं बिजली विभाग भी इस मामले सतर्क है। दरअसल जनपद में वर्तमान में करीब 2400 मेगावाट की डिमांड है।

Greater Noida News

121 सोसाइटियों में नहीं है फायर सिस्टम

सप्लाई भी इतनी है। लेकिन सोसाइटी ने अब तक लोड नहीं बढ़वाया। इसके चलते आए दिन लोकल फाल्ट के चलते बिजली सप्लाई बाधित होना और ओवर लोड होने से तार टूटने जलने की शिकायत मिलती है। ऐसी 15 सोसाइटी हैं जिनको नोटिस जारी किए गए। यहां कभी भी हादसा हो सकता है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर अग्निशमन विभाग की टीम ने बहुमंजिला इमारतों में आग लगने की दुर्घटनाओं को कम करने को लेकर फायर ऑडिट अभियान चलाया है। एक पखवाड़े में इमारतों में फायर सिस्टम, स्प्रिंकलर, हौज पाइप से लेकर अलार्म की जांच की गई। इनमें 121 सोसाइटियों में फायर सिस्टम, अलार्म, स्प्रिंकलर में कमी पाई गई।

बहुमंजिला इमारतों में इमरजेंसी निकास मार्ग जरूरी है। अधिकतर इमारतों में तो निकास मार्ग होते हैं लेकिन वहां सामान रख दिए जाते हैं। इन इमारतों में सीढय़िों व अन्य स्थानों पर स्मोक प्रेशराइज सिस्टम होता है। अगर आग लग जाए तो इसे खोल देने पर धुआं आसानी से बाहर निकलता है। इसी तरह हौज पाइप लगा होना जरूरी है। आग लगने की घटना के बाद दमकल हौज पाइप को दमकल से जोड़ती है लेकिन अधिकतर इमारतों में हौज पाइप का रखरखाव ठीक नहीं है। Greater Noida News

मत्स्य विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, 10 लोगों के नामजद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version