Site icon चेतना मंच

मंडलायुक्त ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

Noida News

Noida News

Noida News : जनपद गौतमबुद्धनगर में आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों का मंडल आयुक्त मेरठ सेल्वा कुमारी जे ने मतगणना स्थल फूल मंडी फेस-2 नोएडा में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मतगणना की हो रही है जोर-शोर से तैयारी

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। मतगणना स्थल पर पेयजल, विद्युत, स्वच्छता, शौचालय, बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते सुदृढ़ करा ली जाए। साथ ही उन्होंने स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष का भी निरीक्षण किया।

Noida News

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सीसीटीवी मॉनिटरिंग टीम के द्वारा निरंतर सीसीटीवी स्क्रीन की भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप विशेष निगरानी की जा रही है। निरीक्षण के दौरान मंडल आयुक्त ने फूल मंडी फेस-2 में तैनात सुरक्षा बलों से सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, डिप्टी कलेक्टर अनुज नेहरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। Noida News

बारूद के ढेर पर खड़ी हैं 121 हाईराइज सोसाइटी!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version