Site icon चेतना मंच

Munawar Faruqui के सिर सजा दूसरी बार सेहरा, गुपचुप किया निकाह

Munawar Faruqui

Munawar Faruqui

Munawar Faruqui : सोशल मीडिया से अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) अपनी जबरदस्त कॉमेडी के अलावा शायरी के लिए भी बेहद मशहूर है। लोकअप के पहले सीजन का खिताब जीतने के अलावा टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम करने वाले मुनव्वर फारूकी की फैंस फॉलोविंग किसी से छुपी नहीं है। इन दिनों Munawar Faruqui अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चाओं में बने हुए हैं। दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि फारूकी ने एक बार फिर से अपना घर बसा लिया है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना Munawar Faruqui ने दूसरी बार निकाह कर लिया है। चलिए जान लेते हैं स्टैंडअप कॉमेडियन की दूसरी शादी के बारे में।

Munawar Faruqui

अपने शब्दों में टूटे दिल का हाल बयां कर भरी महफिल में चार चांद लगाने वाले Munawar Faruqui को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। खबरों की मानें तो मुनव्वर ने दूसरी शादी कर ली है। हालांकि अभी तक उन्होंने अपने निकाह की खबर पर मुहर नहीं लगाई है लेकिन कहा जा रहा है कि मुनव्वर फारूकी ने अपने निकाह में केवल 30 लोगों को ही इंवाइट किया था। ‘बिग बॉस 17’ के विनर की बेगम का नाम महजबीन कोटवाला (Mahjabeen Kotwala)  बताया जा रहा है जो एक मेकअप आर्टिस्ट हैं। सोशल मीडिया पर मुनव्वर और महजबीन की वीडियो और फोटोज खूब वायरल हो रही है जिसमें कपल बेहद खुश नजर आ रहा है।

फारूकी ने रचाई दूसरी शादी

खबरों के मुताबिक मुनव्वर फारूकी ने 26 मई को ही महजबीन कोटवाला संग शादी कर ली थी। हालांकि उन्होंने अपनी शादी प्राइवेट रखी है इतना ही नहीं Stand Up Comedian Munawar Faruqui ने अपने निकाह में एक खास रूल भी रखा था। शायर की शादी में सिर्फ उनके करीबी दोस्त और फैमिली शरीक हुए। वहीं इंफ्लूएंसर ने अपने निकाह में नो फोन पॉलिसी भी रखी थी। कपल की शादी में किसी को भी फोन ले जाना की अनुमति नहीं थी।

केक काटते नजर आया कपल Munawar Faruqui

हाल ही में मुनव्वर फारूकी और महजबीन कोटवाला (Munawar Faruqui and Mahjabeen Kotwala) की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कपल केक काटते हुए नजर आ रहा है। इस वायरल तस्वीर में मुनव्वर और महजबीन की मुस्कुराहट इस बात को बयां कर रही है कि कपल एक-दूसरे संग बेहद खुश है। गौरतलब है कि मुनव्वर फारुकी ने पहले जैस्मीन नाम की लड़की से शादी की थी जिनसे उनका एक बच्चा मिखाइल भी है। वहीं महजबीन कोटवाला की एक दस साल की बेटी समायरा है जो महजबीन की पहली शादी से है। इंस्टाग्राम पर महजबीन की एक पुरानी पोस्ट से पता चलता है कि उन्होंने 8 दिसंबर 2013 को अपनी बेटी समायरा को जन्म दिया था।

बड़ी खबर : सनी देओल पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, इंटरनेट पर मचा बवाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version