Site icon चेतना मंच

Urfi Javed Backless Look: हाई क्लिवेज और बैकलेस टॉप में उर्फी ने फ्लॉउंट की सेक्सी बॉडी, कच्चा बादाम सोंग पर बनाई रील

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की कंटेस्टेंट रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों कुछ ज्यादा ही लाइमलाइट में बनी हुई है। उनके लाइमलाइट में बने रहने की वजह उनका पहनावा है। कभी-कभी उनकी अदाएं लोगों को भा जाती है तो कभी-कभी वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। बावजूद इसके वो बेपरवाह अंदाज में अपने हुस्न की अदायगी दिखाती रहती हैं। एक बार फिर से उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram)पर खुद का वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। बता दें कि उन्होंने ने ट्रेंडिग सोंग पर एक रील बनाई है। जिसमें वे बैकलेस टॉप में कच्चा बादाम सोंग पर डांस करती नजर आ रही है । उर्फी के ड्रेस की बात करें तो उन्होंने हाई क्लिवेज और बैकलेस का ब्लैक टॉप पहना है । जिसमें वे बेहद सेक्सी लग रही हैं । उनका ये वीडियो इंस्टाग्राम(Instagram) पर खूब वायरल हो रहा है । कई लोग उनके हुस्न के जलवे की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ वहीं उन्हें ट्रोल कर रहे हैं । उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वे अपनी ग्लैमरस फोटोज के साथ ही रील्स और वीडियो भी शेयर करती हैं। हालांकि, वो बिग बॉस(Bigg boss) से महज एक हफ्ते में ही एलिमिनेट हो गई थीं।

शॉर्ट टर्म रिलेशन में रही उर्फी
बता दें कि उर्फी जावेद (Urfi Javed)कई बार ट्रोलर की शिकार हो चुकी हैं। एक्ट्रेस जितनी अपनी फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं उतना ही अपने रिलेशनशिप को लेकर भी।  उर्फी(Urfi)’अनुपमा’ फेम एक्टर पारस कलनावत को डेट कर चुकी हैं, जिनसे उनका अफेयर सिर्फ 9 महीने तक चला था। उन्होंने इस प्यार को बचपना का नाम दिया। उन्होंने कहा कि ये बचपने में की गई एक गलती थी। मैं तो रिलेशनशिप में आने के एक महीने बाद ही ब्रेकअप करना चाहती थी। पर वो छोड़ने को तैयार नहीं था। मेरे नाम का तीन-तीन टैटू बनवा लिया था जब रिश्ता टूट चुका था। कौन करता है भला ऐसा। बता दें कि उर्फी (Urfi Javed) आखिरी बार शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में नजर आई थीं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ‘बिग बॉस ओटीटी’ से मिली है।

Read Also: YouTuber Hindustani Bhau: छात्रों को ‘उकसाने’ के आरोप में हिंदुस्तानी भाऊ गिरफ्तार

Exit mobile version