Site icon चेतना मंच

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने श्रमिकों को खिलाया खाना, लोग हुए हैरान

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने सेक्टर-94 लेबर चौक में सैकड़ों लोगों को भोजन वितरित किया। इस कम्युनिटी किचेन का शुभारंभ नोएडा प्राधिकरण व इस्कॉन मंदिर के सौजन्य से किया गया है। इस दौरान 488 श्रमिकों ने भोजन ग्रहण किया। नौएडा प्राधिकरण की इस पहल की श्रमिकों द्वारा काफी सराहना की गयी।

सीईओ डा. लोकेश एम गरीबों को कराया भोजन

सीईओ डा. लोकेश एम ने कहा कि भविष्य में कम्युनिटी किचन का आयोजन सस्ती दरों पर नौएडा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कराया जाएगा। कम्युनिटी किचन में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए एवं परोसे जाएंगें। कम्युनिटी किचन में लोग अपने परिवार के साथ जन्म दिन, पुण्य तिथि एवं शादी की वर्षगांठ पर आ सकेंगें एवं अपनी इच्छानुसार इस रसोई में अपना योगदान कर सकेंगें। किचन प्रबन्धन द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम का एक डाटाबेस बनाया जाएगा। जो लोग अन्न दान के इच्छुक होंगें, वे अपना योगदान दे सकते हैं। नियत तिथि में स्वयं अथवा उनके परिवारजन आकर यहां भोजन वितरण में सहयोग कर सकते है।

Noida News

कार्यक्रम में ये लोग थे शामिल

कार्यक्रम के दौरान नौएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के अलावा मुख्य विधि सलाहकार आर0 पी0 गुप्ता, उप महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एस0 पी0 सिंह, उप महाप्रबन्धक (सिविल) विजय रावल, परियोजना अभियंता (जन स्वा0- 7)गौरव बंसल, परियोजना अभियंता (जन स्वा0-॥॥) आर0 के0 शर्मा, परियोजना अभियंता (वर्क सर्किल-3) राजकमल, जन स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम एवं मेसर्स गाइडेड फाच्र्यून समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। Noida News

प्रियंका ने यूपी में जीत पर अखिलेश, डिंपल और SP नेताओं को दी बधाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Exit mobile version