Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का पिटारा खोलते हुए आदेश जारी कर दिया है। सीएम योगी का नया आदेश सुनकर सरकारी नौकरी करने वालों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।
Uttar Pradesh News
अगर आप भी सरकारी नौकरी करते हैं तो CM योगी की तरफ से उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने वालों के लिए आदेश जारी किया गया है। दरअसल गुरुवार को सीएम योगी ने सरकारी नौकरी के लिए आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी विभाग में खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। नियुक्ति प्रक्रिया में सरलता के लिए सूचनाओं को ऑनलाइन किया जाए। खाली पदों के लिए किसी भी तरह की जानकारी भेजने से पहले गाइडलाइन को बारीकी से जांचा जाए।
CM योगी का आदेश
बता दें CM योगी ने लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद गुरुवार को शासन स्तर के सभी अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि, ”जिन विभागों में रिक्तियां हैं और नियुक्ति की जानी हैं, वहां से मांग चयन आयोगों को तत्काल भेजी जाए। नियुक्ति प्रक्रिया में आसानी के लिए ई-मांग की व्यवस्था का उपयोग करें।
गर्मियों में परीक्षा कराने से करें परहेज
बैठक में सीएम योगी ने यह भी कहा, ”नियुक्ति के लिए मांग भेजने से पूर्व नियमावली का सूक्ष्मता से परीक्षण कर लिया जाए। चयन आयोगों से संपर्क बनाएं। त्रुटिपूर्ण मांग न भेजें। चयन प्रक्रिया की समय-सीमा तय करें।” इसके अलावा एक अन्य निर्देश में सीएम योगी ने कहा कि महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई समेत सभी शैक्षिक संस्थानों में शैक्षिक कैलेंडर को इस तरह के तैयार काया जाना चाहिए कि 10 मई तक सभी आवश्यक परीक्षाएं पूरी हो सके और विद्यार्थी भीषण गर्मी में परीक्षाएं देने से बचें।
बजट को लेकर CM योगी ने क्या कहा?
CM योगी ने बैठक में कहा कि, वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही समाप्त होने वाली है। सभी विभागों द्वारा वर्तमान बजट में प्राविधान की गई धनराशि का वाजिब खर्च किया जाना सुनिश्चित किया जाए। समय से आवंटन और समय से खर्च होना चाहिए। वित्त विभाग द्वारा इसकी विभागवार समीक्षा की जाए। आगे उन्होंने कहा कि, जीएसटी संग्रह के प्रयासों को तेज करने की जरूरत है। फील्ड में तैनात अधिकारियों को टारगेट दें। इनके परफॉर्मेंस को ही इनकी पदोन्नति, पदस्थापना का आधार बनाया जाना चाहिए। तकनीक का प्रयोग बढ़ाएं। कर चोरी किसी भी दशा में न हो।
बिजली का रखें खास ध्यान
गर्मी के इस प्रचंड रूप में बिजली की कटौती ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। जहां भीषण गर्मी और झुलसा देने वाली धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं वहीं बिजली कटौती ने लोगों की जीना मुहाल कर रखा है। विकराल गर्मी के मद्देनजर सीएम योगी ने कहा, पूरे प्रदेश में कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं करने की हिदायत देते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर जलने, तार गिरने और ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना देर किये निस्तारण किया जाना चाहिए, और बरसात में नालों की सफाई कराने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मलिन बस्तियों में साफ-सफाई के साथ साथ नियमित फॉगिंग भी कराई जाए।
इस्तीफे की अटकलों के बीच, यूपी के विकास के काम पर लौटे सीएम योगी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें