International News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। और बीजेपी के लिए भी उन्होंने एक बड़ा इतिहास बनाया है। प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी जीत पर देश-विदेश के तमाम नेता उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं और अब इस जीत के बाद तो कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) के भी सुर बदल गए हैं।
कनाडा के साथ रिश्तों में आ गई थी खटास
International News
जहां कुछ महीने पहले पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार के एजेंटों पर खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था और भारत के साथ रिश्तो को काफी हद तक ठंडे बस्ते में डाल दिया था ।अब वही पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया एक्स पर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर और उनकी जीत पर बधाई दी है और साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है “भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी चुनावी जीत पर बधाई, कनाडा सरकार उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है, ताकि हमारे राष्ट्रों के लोगों के बीच मानवाधिकारों विविधता और कानून के शासन पर आधारित संबंधों को आगे बढ़ाया जा सके”
सोशल मीडिया एक्स पर दी बधाई
PM Justin Trudeau congratulated Narendra Modi
आपको बता दें कि कनाडा में खुद आंतरिक विवादों से जूझ रहे PM Justin Trudeau ने अब अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की बढ़ती हुई हैसियत को देखते हुए सुर बदल लिए हैं। नरेंद्र मोदी की अगुआई में एक बार फिर देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। उन्होंने अपने शपथ ग्रहण के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe ) को भी न्यौता भेजा है। दुनिया के कई देशों ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में उनकी जीत के लिए बधाई दी है ।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनावों में जीत पर बधाई दी । ऐसे में अब पीएम जस्टिन ट्रूडो के भी सुर बदल गए हैं। तीसरी बार एनडीए की नेतृत्व में सरकार बनने पर कनाडा के साथ जो रिश्तो में खटास आई थी और कनाडा जाने वाले भारतीय छात्रों और पंजाब के कई लोगों के लिए जो मुश्किलें पैदा हुई थी उम्मीद है कि उसमें कुछ सुधार हो सकेगा।
International News
कंगना को थप्पड़ जड़ने वाली CISF जवान हुई सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें