Site icon चेतना मंच

यूपी में हार की समीक्षा करने के लिए सीएम योगी ने की बैठक, बड़े मंत्री रहे गायाब

UP News

UP News

UP News : लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होने के बाद योगी की मंत्रियों के साथ पहली बैठक लोकभवन में हो रही है। बैठक में दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य नहीं पहुंचे हैं। दोनों इस समय दिल्ली में रुके हैं। पीएम मोदी की शपथ के बाद लखनऊ लौटेंगे। बैठक में शामिल होने पहुंचे मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा- कांग्रेस-सपा ने झूठ बोला है। टनाटन 1 लाख रुपए देने की बात कही। अब टनाटन लोग कांग्रेस कार्यालयों पर पैसे मांगने पहुंच रहे हैं।

UP News

तीसरी बड़ी मोदी बन रहे पीएम

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा- NDA की सरकार और पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं। इसके लिए पीएम मोदी को बधाई। घोसी सीट पर भितरघात के सवाल पर कहा- कहीं कोई भितरघात नहीं हुई। सपा-कांग्रेस के लोगों ने संविधान के नाम पर लोगों से झूठ बोला। टनाटन 1 लाख रुपए देने की बात कही। अब टनाटन लोग कांग्रेस कार्यालयों पर पैसे मांगने पहुंच रहे हैं।

अफवाह फैला रहा विपक्ष

NDA सरकार गिरने के सवाल पर राजभर ने कहा- पहले विपक्ष के लोग कह रहे थे कि सरकार नहीं बनेगी। अब कहते हैं सरकार नहीं चलेगी। अफवाह फैलान उनका काम है। सरकार अच्छी चलेगी और फिर अगली बार भी बनेगी। वहीं मंत्री एके शर्मा ने पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाये जाने की बधाई दी। उन्होंने कहा- यह देशवासियों को सौभाग्य है। वहीं संजय निषाद ने कहा पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं। इससे देश में खुशी है। लोकसभा में खराब प्रदर्शन पर कहा- कहां गलतियां हुईं, इस पर बैठकर चर्चा होगी। सुधार किया जाएगा। UP News

चिल्ला एलिवेटिड रोड को लेकर हुई प्रगति, मिलेगी जाम से मुक्ति

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Exit mobile version