Site icon चेतना मंच

whatsapp news व्हाट्सएप के लिए अब चुकाने पड़ सकते हैं पैसे, जानिए कैसे

whatsapp news

whatsapp news

whatsapp news  : आज के समय में अधिकांश मोबाइल उपभोक्ता किसी न किसी रुप में व्हाटसएप (whatsapp news) का प्रयोग करता है। चाहे वह पर्सनल एकाउंट हो या बिजनेस एकाउंट। लेकिन अब खबर आ रही है कि व्हाटसएप (whatsapp news) का प्रयोग करने और उसके फीचर यूज करने के लिए पैसे भी चुकाने पड़ सकते हैं।

व्हाटसएप (whatsapp news) के विभिन्न फीचर्स पर नजर रखने वाले वाली साइट WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल ड्राइव पर व्हाटसएप चैट बैकअप लिमिट फीचर आ सकता है। एंड्रोयड यूजर्स के व्हाटसएप चैट बैकअप गूगल ड्राइव पर रखा जाता है। WABetainfo की एक रिपोर्ट में जो बाते कही गई हैं उससे वाकई वॉट्सऐप यूजर्स को आगे चलकर थोड़ी परेशानी हो सकती है और वॉट्सऐप चैट का बैकअप लेने के लिए फ़ीस चुकानी पड़ सकती है।
इस समय एंड्रॉयड यूजर्स का वॉट्सऐप चैट उनके गूगल अकाउंट में ही बैकअप होता है। अभी के लिए ये बैकअप अनलिमिटेड है। ऐपल यूजर्स की बात करें तो iPhone यूजर्स के वॉट्सऐप चैट्स का बैकअप iCloud पर स्टोर होता है। व्हाटसएप बैकअप के लिए iCloud का 5GB डेटा अलॉट किया गया होता है। लिमिट रीच होने के बाद यूजर्स को iCloud से स्पेस खरीदना होता है। ये अलग से नहीं मिलता, बल्कि iCloud पर जितना स्पेस खरीदते हैं उसमें से ही वॉट्सऐप बैकअप के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
ऐपल की तरह गूगल भी व्हाटसएप चैट बैकअप को आपके जीमेल आईडी के साथ दिए गए 15GB डेटा में काउंट करेगा तो फिर आपको गुगल ड्राइव का स्पेस खरीदना पड़ेगा। चूंकि अभी गूगल आपको 15 जीबी फ्री स्पेस देता है। अच्छी बात ये है कि व्हाटसएप का बैकअप इस 15जीबी के अंदर काउंट नहीं होता, क्योंकि बैकअप अनलिमिटेड है।
आने वाले समय में अगर गूगल ऐपल को फॉलो करता है तो आपका वॉट्सऐप चैट बैकअप 15GB डेटा में ही शामिल होगा। इस 15 जीबी में आपके ईमेल और दूसरे गूगल का डेटा शामिल होगा। ऐसे में जैसे ही 15 जीबी स्पेस खत्म होगा वैसी ही वॉट्सऐप चैट्स बैकअप होने भी बंद हो जाएंगे। बैकअप के लिए आपको गुगल वन प्लान खरीदना पड़ सकता है। गुगल वन के तहत कंपनी भारत में 130 मासिक सब्सक्रिप्शन में 100 जीबी डेटा देती है। राहत भरी खबर यह भी है कि फिलहाल अभी व्हाटसएप चैट बैकअप फ्री है। लेकिन आने वाले समय में अगर वॉट्सऐप चैट बैकअप के लिए पैसे चुकाने पड़े तो आपको हैरानी नहीं होनी चाहिए।

Exit mobile version