Delhi Water Crisis : पानी के लिए पूरी दिल्ली में कोहराम मचा हुआ है। दिल्ली में लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं, पानी के टैंकर आते ही उसे पर इस तरह कूद पड़ते हैं जैसे लूट मच गई हो। उधर भाजपा भी लगातार जल संकट के मसले पर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरने पर लगी हुई है।
दिल्ली में बीजेपी का मटका फोड़ प्रदर्शन
रविवार को भी बीजेपी ने दिल्ली में 14 जगह पानी की कमी को लेकर प्रदर्शन किया था और जल बोर्ड के कार्यालय पर हमला भी किया था। आज भी बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जारी है। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है । भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ सोमवार को भी विरोध प्रदर्शन किया जिसमें बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज भी शामिल थी। बांसुरी स्वराज ने कहा कि केजरीवाल सरकार की काम करने की नियत नहीं है। 10 साल से केजरीवाल सरकार यहां सत्ता में है लेकिन मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया है। दिल्ली जल बोर्ड का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर चरमराती अवस्था में है। दिल्ली में ऐसा लगता है कि गैर कानूनी टैंकर माफिया को केजरीवाल सरकार ने पूरी छूट दे रखी है । दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली सरकार के नियंत्रण में है, दिल्ली की जनता को पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है।
#WATCH भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “…केजरीवाल सरकार की काम करने की नीयत नहीं है, एक दशक से केजरीवाल सरकार यहां सत्ता में है लेकिन मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया है। दिल्ली जल बोर्ड का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर चरमराती अवस्था में है, दिल्ली में ऐसा लगता है कि… https://t.co/tBwxY6zG1I pic.twitter.com/bPpgTzD18F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2024
संजय सिंह ने कहा बीजेपी नहीं चाहती लोगों को पानी मिले
वही इन आरोपों का जवाब देते हुए आप पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ही नहीं चाहती है कि दिल्ली के लोगों को पानी मिले । जल संकट (Delhi Water Crisis) के मसले पर भाजपा के विरोध प्रदर्शन पर आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी जानबूझकर इस मामले को तूल दे रही है और यह बीजेपी का प्रायोजित जल संकट है। उन्होंने कहा, मेरा कहना है कि बीजेपी नहीं चाहती कि दिल्ली के लोगों को पानी मिले।
#WATCH दिल्ली में जल संकट के मुद्दे पर दिल्ली सरकार के खिलाफ भाजपा के विरोध प्रदर्शन पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “दिल्ली में भाजपा द्वारा प्रायोजित जल संकट चल रहा है। जब मैं ऐसा कहता हूं, तो इसका मतलब यह है कि भाजपा चाहती है कि दिल्ली के लोगों को पानी ना मिले…” pic.twitter.com/sEiasLG0gd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2024
Delhi Water Crisis
दूसरी तरफ दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल सरकार को पानी चोर बताया। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पानी की चोरी हो रही है। अरविंद केजरीवाल और उनके नेता पानी की कालाबाजारी कर रहे हैं । अगर चोरी कालाबाजारी और लीकेज बंद हो जाए तो दिल्ली को पानी मिलेगा । दिल्ली भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार का विरोध किया ।आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के खिलाफ रविवार को भी मटका फोड़ विरोध प्रदर्शन किया गया था जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और दूसरे पार्टी नेताओं में पानी की कमी को लेकर 14 जगह पर विरोध प्रदर्शन किया था । साथ ही दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर भी जमकर हंगामा किया था। बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने भी छतरपुर में दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय पर हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की गई।Delhi Water Crisis