Site icon चेतना मंच

सेक्टर-81 में गरजा बाबा का बुलडोजर, सैकड़ों वर्ग मीटर भूमि अवैध कब्जे से कराई मुक्त

Noida News

Noida News

Noida News :  नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा में लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा अब तक नोएडा के डूब क्षेत्र के अलावा अन्य स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है।

सैकड़ों वर्ग मीटर भूमि अवैध कब्जे से कराई मुक्त

Noida News

इसी कड़ी में नोएडा प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने वर्क सर्कल-7 के अंतर्गत सेक्टर-81 में सैमसंग कंपनी के पीछे प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। सेक्टर-81 के एनएमआरसी मेट्रो स्टेशन के नजदीक प्राधिकरण के बुलडोजर ने लगभग 4500 वर्ग मीटर भूमि पर बनाए गए अवैध कब्जे को तोड़ दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबल भी मौके पर मौजूद था।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को मिली धमकी, दर्ज हुआ मामला

4500 वर्ग मीटर भूमि पर बनाए गए अवैध कब्जे को तोड़ा

Noida News

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 81 में चलाए गए अभियान के दौरान करोड़ों रुपए की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री के निर्देश के तहत नोएडा तथा ग्रेटट नोएडा में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाया जा रहा है। जिससे अरबों रूपये की प्राधिकरण कस जमीन को मुक्त करके प्राधिकरण का लैंड बैंक बढ़ाया जा सके।

डीएम की शानदार पहल, हिंडन की सफाई का छेड़ा अभियान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Exit mobile version