Site icon चेतना मंच

अजब-गजब चोर, कार चोरी करने में रहे असफल, तो उड़ा ले गए कार का सामान

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। दरअसल ग्रेटर नोएडा में चोरों ने डुप्लीकेट चाबी से कार चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन उसमें वो सफल नहीं हो पाए। ग्रेटर नोएडा के चोर इतने चलाक थे कि वो कार नहीं चुरा पाया तो उसमें रखे सामान को लेकर फरार हो गए।

Greater Noida News

कैसे हुई पूरी घटना

बदरपुर नई दिल्ली निवासी अभिषेक गिरी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह 22 जून को किसी कार्य से गौर सिटी मॉल आए थे। उन्होंने अपनी कार मॉल के बाहर खड़ी कर दी और परिचित से मिलने चले गए। कुछ देर बाद जब वह वापस आए तो उनकी कार के दरवाजे खुले हुए थे। कार के इग्निशन में डुप्लीकेट चाबी फांसी हुई थी। उन्होंने जब कार की पड़ताल की तो पता चला कि कार में रखे गिटार, क्लैम्प बॉक्स, इंस्ट्रूमेंट, घड़ी व अन्य सामान को चोरी कर ले गए हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। माल के बाहर व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। Greater Noida News

उत्तर प्रदेश के एक मंदिर में चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करे

Exit mobile version