Lok Sabha Speaker : सरकार और विपक्ष के बीच स्पीकर पर सहमति नहीं बन पाई है। NDA के बाद INDIA ने भी स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार उतार दिया है। विपक्ष ने सांसद के. सुरेश को स्पीकर पद के लिए INDIA का उम्मीदवार बनाया है। अब सभंवना जताई जा रही है, लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव होंगे।
Lok Sabha Speaker
आपको बता दें कि बीजेपी ने एक बार फिर इस पद के लिए ओम बिरला का नाम आगे किया है। एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला ने अपने स्पीकर पद के लिए नामांकन कर दिया है।
लोकसभा में चलेगा शपथ समारोह
बता दें कि 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो चुकी है। 3 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र के दूसरे दिन मंगलवार भी नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। सत्र के पहले दिन 262 सांसदों ने शपथ ली। दोपहर 3 से 4 बजे के बीच राहुल गांधी, अखिलेश यादव और डिंपल यादव समेत 270 सांसद लोकसभा सदस्यता की शपथ लेंगे। इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद पद की शपथ ली। वहीं, मंगलवार को लोकसभा के स्पीकर के चुनाव के लिए नाम तय हो गया है। Lok Sabha Speaker
ओम बिरला ही होंगे एनडीए के लोकसभा अध्यक्ष उम्मीदवार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करे