Site icon चेतना मंच

बड़ी खबर: ग्रेटर नोएडा मेट्रो ट्रेन जुड़ेगी बॉटनिकल गार्डन से

Noida News

Noida News

Noida News :  उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से इस समय सबसे बड़ी खबर समाने आ रही है। खबर है कि नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा मेट्रो ट्रेन को सीधे बॉटनिकल गार्डन से जोड़ा जाएगा। ग्रेटर नोएडा एक्वा मेट्रो को बॉटनिकल गार्डन तक ले जाने के प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के नागरिक लम्बे अर्से से एक्वा मेट्रो ट्रेन को बॉटनिकल गार्डन से जोड़ने की मांग कर रहे थे।

Noida News

उत्तर प्रदेश सरकार ने मान ली नोएडा-ग्रेटर नोएडा वालों की मांग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक मंे नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के नागरिकों की लम्बे अर्से से चली आ रही मांग को प्रदेश सरकार ने मान लिया। नोएडा में सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन से बॉटेनिकल गॉर्डन तक कुल 11.56 किलोमीटर की एक्वा मेट्रो कॉरिडोर के प्रस्तावित विस्तार में 2254.33 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है। इसमें 573 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दिए जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण इसको बनाएगा। प्रदेश सरकार की इस मंजूरी से सेक्टर-142 मेट्रोस्टेशन से बॉटेनिकल गॉर्डन को जोड़ने के काम में तेजी आएगी और नोएडा और ग्रेटर नोएडा के नागरिकों केा काफी लाभ होगा। Noida News

नोएडा के गांवों में विकास पर प्राधिकरण खर्च करेगा 100 करोड़ रुपये

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करे

Exit mobile version