Site icon चेतना मंच

चेकिंग के दौरान बदमाशों ने की भागने की कोशिश, पुलिस ने धर दबोचा

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक ताजा खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गया। बदमाशों के पास से पांच मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस व लूट की वारदातों में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है।

शातिर बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि, थाना प्रभारी विद्युत गोयल पुलिस टीम के साथ एनआरआई कट गंदे नाले के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने जांच के लिए रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बदमाश बाइक मोड कर भाग निकले। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण बाइक सवार गिर पड़े। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम शोएब पुत्र सलीम व फजल पुत्र फरीद निवासी सिकंदराबाद बताए।

पुलिस हर एंगल से कर रही तलाश Greater Noida News

मुठभेड़ में घायल बदमाश शोएब को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। एडीसीपी ने बताया कि, पकड़े गए बदमाश शातिर अपराधी हैं और सुनसान जगह पर हथियार के बल पर लोगों से लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। पकड़े गए बदमाशों ने मोबाइल लूट की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। बदमाशों के पास से बरामद स्प्लेंडर बाइक भी चोरी की है। यह बाइक थाना कंकर खेड़ा जनपद मेरठ क्षेत्र से चोरी की गई थी। पुलिस पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है।

बड़ी खबर : फिल्म सिटी निमार्ण के लिए हुआ करार, बोनी कपूर और डॉ अरुणवीर सिंह ने साइन किया एमओयू

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करे
Exit mobile version