Site icon चेतना मंच

नोएडा प्राधिकरण लेगा सख्त एक्शन, अगर FAR खरीदे बिना निर्माण का दायरा बढ़ाया

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा में अब यदि किसी ने FAR (Floor Area Ratio) खरीदे बिना या अनुमति के बिना निर्माण का दायरा बढ़ाया तो उसकी खैर नहीं! उस पर नोएडा प्राधिकरण अब 2 हजार रूपये प्रति वर्ग मीटर का जुर्माना वसूलेगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी है। उनके मुताबिक नोएडा प्राधिकरण ऐसे आवंटियों पर शिकंजा कसने तथा राजस्व बढ़ाने के लिए नई योजना ला रहा है।

Noida News

जिसमें अनुमति के बिना तथा एएफआर (Floor Aria Ratio) खरीदे बिना अवैध निर्माण करने पर मोटा जुर्माना वसूला जाएगा। अभी तक जुर्माने की राशि 200 रूपये प्रति वर्ग मीटर थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10 गुना किया जाएगा। कल होने वाली बोर्ड बैठक में यह एजेंडा पेश होना था, लेकिन बोर्ड बैठक निरस्त हो जाने के कारण अब इस एजेंडे को जुलाई माह में प्रस्तावित प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में प्रमुखता से रखा जाएगा तथा उसको मंजूरी प्रदान की जाएगी।

सेमी कंडक्टर नीति भी होगी लागू

नये बदलाव के तहत नोएडा प्राधिकरण अब सेमी कंडक्टर नीति को भी लागू करने पर विचार कर रहा है। नोएडा प्राधिकरण अब आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग की ओर से अधिसूचित उत्तर प्रदेश सेमी कंडक्टर नीति-2024 को लागू करने पर विचार कर रही है। इस नीति के लागू होने पर सेमी कंडक्टर बनाने वाली कंपनियों में निवेश कराया जाएगा। उनकी सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। उक्त नीति के तहत जो भी दिशा निर्देश आएंगे उनका अनुपालन कराया जाएगा।

इसमें कंपनियों के आवंटन और आवंटन शर्तो में छूट का प्रावधान होगा। इन दोनों महत्वपूर्ण एजेंडा पर गुरुवार को बोर्ड में बातचीत होनी थी। लेकिन बोर्ड बैठक के कैंसिल होने पर दोनों ही प्रस्तावों को फिलहाल फाइलों में रखा गया है। प्राधिकरण ने बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह में बोर्ड बैठक हो सकती है। इसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लाया जाना है। Noida News

ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में बच्चों के चक्कर में आपस में भिड़े अभिभावक, हुआ ये अंजाम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version