Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से अलग-अलग जगहों से दो किशोरियों के लापता होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गौतमबुधनगर कमिश्नरेट के दो थाना क्षेत्रों से दो किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर इस मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी है।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
थाना एक्सप्रेस-वे के छपरौली गांव में किराए पर रहने वाले मुकेश ने बताया कि उनकी (16 वर्षीय) बेटी 28 जून की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। उसने जब अपनी बेटी की तलाश की तो पता चला कि उसके घर के सामने किराए पर रहने वाला बादल पुत्र धर्मवीर उसकी नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। उन्होंने अपनी बेटी व बादल की तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बादल के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।
एक और मामला आया सामने Noida News
इसके अलावा नोएडा से एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। थाना सेक्टर-49 में दिल्ली निवासी रमेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी (14 वर्षीय) बेटी 17 जून को दिल्ली से अपनी बुआ के घर सेक्टर-50 आई थी। 29 जून की शाम को वह घर से बाजार जाने के लिए निकली थी इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस किशोरियों की तलाश कर रही है।
नोएडा में अलग-अलग मेट्रो स्टेशन से चोरों ने चुराए मोबाइल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।