भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंडियन टीम के लिए काफी मुश्किल होता जा रहा है। बता दें कि तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। जानकारी के अनुसार इंग्लैंड ने पहली पारी में 9 विकेट गंवाकर 430 रनों की बढत हासिल की है। हाल ही में जेम्स और ओली क्रीज पर मुकाबला कर रहे है। वहीं बता दें कि भरतीय टीम ने पहली पारी को 78 रन बनाकर शुरू की थी। दरहसल इंग्लैंड की लीड 350 के पार पहुंचती जा रही है। मौजूदा स्थिति के अनुसार इंडिया को जीत हासिल करना काफी चुनौती पूर्ण हो गया है। एक्सपर्ट के अनुसार भारतीय टीम को जीत के लिए 144 साल पुराना इतिहास दोहराना पडेगा। जानकारी के अनुसार टेस्ट क्रिकेट में बर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्रे44लिया के नाम पर दर्ज है। 1992 में ऑस्ट्रेलिया ने कोलांबो टेस्ट में प्रथम पारी में 291 रनों की बढ़त बनाई थी। इसके अलावा दूसरा नाम कंगारू का आता है जिसने 19 रन से वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया था। कप्तान जो के मुताबिक तीसरे शतक को जमाते हुए 121 रनों की पारी खेलकर अपोजिट पारी को धूल चटा दी थी। दूसरी तरफ रोरी ने बर्न्स 61 रन, हसीब 68, डेविड 70 रन बनाकर रिकॉर्ड हासिल किया था। हाल ही में मोहम्मद शमी ने 3, सिराज और जड़ेजा ने 2-2 व बुमराह ने 1 विकेट लिए है। टीम इंडिया 78 रन पर सिमट गई। जानकारी के मुताबिक भारत ने 5 विकेट 11 रन को करीब 28 मिनट में गंवा दिए है। रोहित शर्मा ने 19 रन बनाकर सबसे अधिक स्कोर बनाने बाले बल्लेबाज रहे। कोहिली 7, पुजारा 1, लोकेश 0, रहणे 18, पंत 2 रनों से साझेदारी निभाई। पुजारा ने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 17 पारियों की साझेदारी में 27.18 फीसदी की औसत रही है। कोहिली ने 8 मैचों में 298 रन और रहाणे के 21.75 फीसदी यानी 348 रन 10 मैचों में जमा हुए है। इस मुकाबले के दौरान भारत से कप्तान कोहिली, शर्मा, राहुल, पुजारा, रहाणे, पंत, जड़ेजा, इशांत, सिराज, शमी और बुमराह मुकाबले में शामिल रहे। जबकि इंग्लैंड से कप्तान जो रूट, हमीद, मलान, बर्न्स, अली, जॉनी, बटलर, करन, क्रेग, जेम्स और ओली की साझेदारी रही है।